Bharat Express DD Free Dish

PM Modi In Brazil: पीएम मोदी BRICS Summit में शामिल होने के लिए ब्राजील पहुंचे, रियो डी जेनेरियो में हुआ भव्य स्वागत

प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा के निमंत्रण पर ब्राजील की यात्रा पर हैं. प्रधानमंत्री रियो डी जेनेरियो में 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे, उसके बाद राजकीय यात्रा पर जाएंगे.

PM Modi

पीएम मोदी ब्रिक्स समिट में शामिल होने के लिए रियो डी जेनेरियो पहुंचे.

BRICS Summit 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) आज (6 जुलाई) सुबह ब्रिक्स सम्मेलन में शामिल होने के लिए रियो डी जेनेरियो पहुंचे, जहां उनका गैलेओ एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया. पीएम मोदी ने इस दौरान भारतीय समुदाय से भी मुलाकात की. भारतीय प्रवासी समुदाय के लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में ऑपरेशन सिंदूर की थीम पर आधारित सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया.

PM Modi की ये चौथी यात्रा

प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा के निमंत्रण पर ब्राजील की यात्रा पर हैं. प्रधानमंत्री रियो डी जेनेरियो में 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे, उसके बाद राजकीय यात्रा पर जाएंगे. यह प्रधानमंत्री मोदी की ब्राजील की चौथी यात्रा है. प्रधानमंत्री शिखर सम्मेलन के दौरान कई द्विपक्षीय बैठकें भी कर सकते हैं.

ब्राजील की राजकीय यात्रा के लिए प्रधानमंत्री ब्रासीलिया जाएंगे, जहां वे राष्ट्रपति लूला के साथ व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, अंतरिक्ष, प्रौद्योगिकी, कृषि, स्वास्थ्य और लोगों के बीच आपसी संबंधों सहित आपसी हितों के क्षेत्रों में दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को व्यापक बनाने पर द्विपक्षीय चर्चा करेंगे.

यह भी पढ़ें- BRICS Summit 2025: PM मोदी की ब्राजील यात्रा ऐतिहासिक होगी, द्विपक्षीय संबंधों को मिलेगी मजबूती

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read