
ब्राजील: ब्रिक्स समिट में हिस्सा लेंगे पीएम मोदी

महिमा कटारिया, ब्राजील.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 जुलाई से 9 जुलाई तक पांच देशों- घाना, त्रिनिदाद और टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया – की यात्रा पर हैं. इस यात्रा का मुख्य आकर्षण 6-7 जुलाई को रियो डी जनेरियो में आयोजित होने जा रहा 17वां BRICS शिखर सम्मेलन है. यह यात्रा भारत के वैश्विक दक्षिण के देशों के साथ संबंधों को मजबूत करने और BRICS मंच पर सहयोग को बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.
पीएम मोदी 5 से 8 जुलाई तक ब्राजील में रहेंगे. बताया जा रहा है कि यह 57 साल बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की अर्जेंटीना (उसके बाद ब्राजील) की राजकीय यात्रा हो रही है. पीएम मोदी वहां राष्ट्रपति लुइज लूला दा सिल्वा के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. उनके इस इस दौरे में आतंकवाद रोधी समझौते की उम्मीद है, जो दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेगा. भारतीय दूतावास के अनुसार, यह यात्रा व्यापार, रक्षा, ऊर्जा और प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने का अवसर प्रदान करेगी.
BRICS शिखर सम्मेलन का महत्व
रियो डी जनेरियो में होने वाला BRICS शिखर सम्मेलन वैश्विक शासन सुधार, जलवायु परिवर्तन, डिजिटल सहयोग और कृत्रिम बुद्धिमत्ता जैसे मुद्दों पर केंद्रित होगा. भारत, BRICS के संस्थापक सदस्य के रूप में, वैश्विक दक्षिण के लिए वैकल्पिक वित्तपोषण और व्यापार मॉडल को बढ़ावा देने पर जोर देगा. भारतीय राजदूत दिनेश भाटिया ने बताया कि यह शिखर सम्मेलन भारत की अगले साल की BRICS अध्यक्षता के लिए भी महत्वपूर्ण है. भारतीय व्यापारिक नेताओं ने BRICS देशों के बीच स्थानीय मुद्रा में व्यापार और डिजिटल सहयोग की वकालत की है.
भारतीय समुदाय में दिख रहा उत्साह
ब्राजील में भारतीय समुदाय पीएम मोदी के स्वागत के लिए उत्साहित है. पद्म श्री पुरस्कार विजेता योगी आचार्य जोनास मासेटी ने उम्मीद जताई कि पीएम उनके आश्रम का दौरा करेंगे. यह यात्रा भारत-ब्राजील सांस्कृतिक और आर्थिक संबंधों को और गहरा करेगी. पीएम मोदी की यह यात्रा वैश्विक मंच पर भारत की स्थिति को मजबूत करने और BRICS के माध्यम से समावेशी विकास को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.