Bharat Express

एच1-बी वीजा को लेकर पीएम मोदी ने किया बड़ा ऐलान, बोले- VISA रिन्यू के लिए नहीं जाना होगा बाहर, भारतवंशियों ने लगाए मोदी-मोदी के नारे

एम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते कहा कि आप लोगों ने इस हॉल को भारत का फुल मैप बना दिया है. ऐसे लग रहा है जैसे मिनी इंडिया यहां उमड़ आया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी अमेरिका यात्रा के तीसरे दिन यानी कि 23 जून को वाशिंगटन डीसी के रोनाल्ड रीगन सेंटर में भारतवंशियों को संबोधित किया. जिसका भारतीय समुदाय के लोग बेस्रबी से इंतजार कर रहे थे. पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते कहा कि आप लोगों ने इस हॉल को भारत का फुल मैप बना दिया है. ऐसे लग रहा है जैसे मिनी इंडिया यहां उमड़ आया है. भारत की इतनी सुंदर तस्वीर की झलक दिखाने के लिए आप सभी का धन्यवाद.

एच1-बी वीजा रिन्यू के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा

पीएम मोदी ने इस दौरान एच1-बी वीजा का भी जिक्र किया. जिसमें पीएम मोदी ने कहा कि अब भारतीय लोगों को वीजा रिन्यू करवाने के लिए अमेरिका से बाहर नहीं जाना पड़ेगा. ये अब यहां पर रहते हुए भी वीजा रिन्यू हो जाएगा. इस ऐलान के बाद तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा हॉल गूंज उठा और लोग मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे. ये सिलसिला काफी देर तक चलता रहा.

दोनों देशों के बीच के संबंधों की एक गौरवशाली यात्रा शुरू हुई है

पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को भी धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका की दोस्ती को एक नई ऊंचाई तक ले जाने में जो बाइडेन ने अहम भूमिका अदा की है. राष्ट्रपति एक सुलझे हुए और बहुत ही अनुभवी नेता हैं. इस यात्रा से दोनों देशों के बीच के संबंधों की एक गौरवशाली यात्रा शुरू हुई है. इसके अलावा पीएम मोदी ने ये भी कहा कि भारत इस साल सिएटर में एक नया कॉन्सुलेट खोलने जा रहा है. इसके अलावा अमेरिका के दो अन्य शहरों में भी इंडियन कॉन्सुलेट खोले जाएंगे. भारत में अहमदाबाद और बेंगलुरु में अमेरिका के नए कॉन्सुलेट खुलेंगे.

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में शुरू हुआ सियासी पोस्टर वार, लिखा- शिव’राज’ के 18 साल, घपले और घोटालों की भरमार

प्रधानमंत्री ने ये भी बताया कि अब भारत में फाइटर जेट इंजन के निर्माण पर भी सहमति बनी है. बोइंग इंडिया में 100 अरब डॉलर का निवेश करेगा. इसके अलावा नासा के साथ अंतरिक्ष में भारत के एस्टोनॉट को भेजने की बात पर भी चर्चा हुई है. अमेरिका के निवेश से भारत में रोजगार के अवसर खुलेंगे.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read