Bharat Express

जेल में बंद इमरान खान को पीएम शहबाज शरीफ ने दिया ये ऑफर, बोले- जेल में अगर दिक्कत है तो…

इमरान खान की पीटीआई द्वारा जीते गए 2018 के चुनाव पर टिप्पणी करते हुए शरीफ ने कहा, हम चुनावों (में धांधली) के बावजूद संसद में शामिल हुए.

शहबाज शरीफ

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ.

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपने पूर्ववर्ती और राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी इमरान खान को शांति का प्रस्ताव देते हुए कहा कि अगर उन्हें जेल में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो वह उनके साथ बातचीत कर सकते हैं. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के संस्थापक खान, अप्रैल 2022 में सत्ता से बेदखल होने के बाद से अपने खिलाफ दर्ज करीब 200 मामलों में से कुछ में दोषी ठहराए जाने के बाद पिछले साल अगस्त से जेल में बंद हैं.

“आइए हम देश की बेहतरी के लिए बात करें”

शहबाज शरीफ ने नेशनल असेंबली को संबोधित करते हुए कहा, यदि उनके (पीटीआई के) संस्थापक को जेल में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, तो मैं दोहराता हूं, आइए, बैठकर बात करें. आइए हम देश को आगे ले जाने के लिए एक साथ बैठें. आइए हम देश की बेहतरी के लिए बात करें. आगे बढ़ने का कोई और रास्ता नहीं है.

चुनाव में पीटीआई की जीत का दावा

नवाज शरीफ के नेतृत्व वाली पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) और क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के बीच कई वर्षों से टकराव चल रहा है, खासकर 8 फरवरी के चुनावों के बाद जिसके बारे में इमरान खान की पार्टी का दावा है कि उसने (चुनावों में) जीत हासिल की है.

इमरान खान की पीटीआई द्वारा जीते गए 2018 के चुनाव पर टिप्पणी करते हुए शरीफ ने कहा, हम चुनावों (में धांधली) के बावजूद संसद में शामिल हुए. मेरे पहले भाषण के दौरान लगाए गए नारे हमेशा इतिहास की किताबों में एक काले अध्याय के रूप में याद किए जाएंगे.

यह भी पढ़ें- क्या है मुस्लिमों के पवित्र स्थल काबा के दरवाजे की गोल्डन चाबी का रहस्य? जिनके पास थी जिम्मेदारी उनका हुआ निधन

जियो न्यूज ने शरीफ के हवाले से कहा, “अगर किसी के साथ अन्याय हो रहा है, तो मेरा मानना है कि न्याय का तराजू पीड़ित के पक्ष में होना चाहिए, इसमें कोई अंतर नहीं है – चाहे वह कोई राजनेता हो या किसी भी क्षेत्र का कोई व्यक्ति हो.”

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read