Bharat Express

पाकिस्तान में अगले साल होंगे आम चुनाव, बिलावल भुट्टो पीएम तो जरदारी होंगे राष्ट्रपति उम्मीदवार

कुंडी ने नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम की रैलियों की लोकप्रियता की तुलना बिलावल के नेतृत्व वाली रैलियों से की और कहा कि देश की जनता पीपीपी के पक्ष में है.

बिलावल भुट्टो

बिलावल भुट्टो

Pakistan: पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के सूचना सचिव फैसल करीम कुंडी ने गुरुवार को कहा कि पार्टी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी प्रधानमंत्री पद के लिए उम्मीदवार होंगे, जबकि उनके पिता, पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया जाएगा. डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान में फरवरी 2024 में आम चुनाव होने हैं. चुनाव की तैयारी में पीपीपी जुट गई है.

बिलावल ने दिया था ये संकेत

हाल ही में बिलावल ने संकेत दिया था कि आने वाले आम चुनाव में वो खुद या खुर्शीद शाह पीएम उम्मीदवार हो सकते हैं. उन्होंने कहा था, ” मैं भी पीएम उम्मीदवार हो सकता हूं, खुर्शीद शाह भी कहते हैं कि उन्हें प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनाया जा सकता है.” डॉन के अनुसार, इस्लामाबाद में एक मीडिया ब्रीफिंग में, फैसल कुंडी ने 2018 के चुनावों के परिदृश्य को दोहराने और आसिफ जरदारी को फिर से राष्ट्रपति बनते देखने की पार्टी की इच्छा व्यक्त करते हुए, पीएम पद के लिए बिलावल की उम्मीदवारी की पुष्टि की.

यह भी पढ़ें: Parliament Security Breach: 7 दिन की रिमांड पर भेजे गए संसद में उत्पात मचाने वाले सभी आरोपी, स्पेशल सेल करेगी पूछताछ

देश बिलावल के साथ: कुंडी

उन्होंने कहा, “हमारी इच्छा होगी कि हम 2018 को फिर से खेलें और आसिफ जरदारी को राष्ट्रपति बनाएं,” उन्होंने संभवतः 2008 के चुनावों का जिक्र किया जब जरदारी को राष्ट्रपति चुना गया था. कुंडी ने नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम की रैलियों की लोकप्रियता की तुलना बिलावल के नेतृत्व वाली रैलियों से की और कहा कि देश की जनता पीपीपी के पक्ष में है. उन्होंने घोषणा की कि पार्टी आगामी आम चुनावों के लिए “पूरी तरह से तैयार” है.

-भारत एक्सप्रेस

 

 

Bharat Express Live

Also Read