Bharat Express

Elon Musk: एलन मस्क की कंपनी टेस्ला की फैक्ट्री में रोबोट ने इंजीनियर पर किया हमला, जमीन पर पटका फिर पीठ में घुसेड़ दिया पंजा

Robot Attack On Engineer: अमेरिका के टेक्सास में एलन मस्क की कंपनी टेस्ला की फैक्ट्री से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है.

Elon Musk

रोबोट ने इंजीनियर पर किया हमला

Robot Attack On Engineer: अमेरिका के टेक्सास में एलन मस्क की कंपनी टेस्ला की फैक्ट्री से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां पर फैक्ट्री में एर रोबोट ने एक इंजीनियर पर जदानलेवा हमला बोला दिया. रोबोट ने इंजीनियर को पटक दिया. मौके पर मौजूद लोगों ने इमरजेंसी बटन को ऑफ कर दिया, तब जाकर इंजीनियर को बचाया जा सका.

पंजे को कर्मचारी की पीठ में घुसेड़ दिया

जिस मशीन ने हमला किया है उसे ताजा एल्युमीनियम कार के हिस्सों को पकड़ने के लिए डिजाइन किया गया था. रोबोट ने एक आदमी को तब पकड़ लिया जब वह पास के ही दो अन्य रोबोट के लिए सॉफ्टवेयर प्रोग्रामिंग कर रहा था. रोबोट ने धातु वाले अपने पंजे को कर्मचारी की पीठ में घुसेड़ दिया, जिससे कर्मचारी जमीन पर गिर पड़ा और खून बहने लगा.

कंपनी की ओर से कोई भी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई

घटना का खुलासा ट्रैविस काउंटी और संघीय रेगुलेटरों को दायर की गई 2021 की रिपोर्ट में हुआ है. वहीं इस हमले के बारे में टेस्ला कंपनी की ओर से कोई भी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है. ये खुलासा ऐसे समय में हुआ है जब हाल के दिनों में रोबोट से होने वाले खतरे काफी हद तक बढ़ गए हैं. कई कंपनियों में रोबोट से होने वाली चोट के मामले और शतरंज के खिलाड़ी की उंगली तोड़ने वाले रोबोट का मामला भी इसी साल सामने आया था.

वकील ने लगाए आरोप

टेक्सास स्थित एलन मस्क की इस कंपनी के श्रमिकों का प्रतिनिधित्व करने वाले एक वकील ने ये आरोप लगाया है. उनका कहना है कि श्रमिकों से बातचीत के दौरान पता चला कि कारखाने में हो रही घटनाओं को कम करके बताया जा रहा है. वकील ने कहा कि कम रिपोर्टिंग में 28 सितंबर 2021 में एक निर्माण करने वाले मजदूर की मौत भी इसमें शामिल है. वकील हन्ना अलेक्जेंडर ने कहा कि “मेरी सलाह है कि रिपोर्ट को ध्यान से पढ़ा जाए.

यह भी पढ़ें- Congress Foundation Day: आरएसएस के गढ़ से लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेगी कांग्रेस, मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताई इसके पीछे की वजह

बता दें कि पिछले साल वर्कर्स डिफेंस प्रोजेक्ट ने गीगा टेक्सास के मजदूरों की ओर से यूएस ऑक्यूपेशनल सेफ्टी एंड हेल्थ एडमिनिस्ट्रेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें आरोप लगाया गया था कि टेस्ला के ठेकेदारों ने कुछ कर्मचारियों को झूठे सुरक्षा प्रमाण पत्र दिए हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read