Bharat Express

12 साल की दुश्मनी भुलाकर सऊदी प्रिंस ने सीरिया को लेकर किया बड़ा ऐलान, जानें 2011 में ऐसा क्या हुआ था कि मोहम्मद बिन सलमान ने उठाया था बड़ा कदम

साल 2011 में सीरिया में बड़े पैमाने पर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए थे, जिसे राष्ट्रपति बशर अल असद की सरकार ने सैन्य शक्ति के जरिए क्रूरता से दबा दिया था.

Saudi Arabia

सीरिया को लेकर सऊदी का बड़ा ऐलान

सऊदी अरब और सीरिया के बीच पिछले 12 सालों से  कोई भी संबंध नहीं था, 12 साल बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि दोनों देश दुश्मनी भुलाकर दोस्ती का हाथ बढ़ा रहे हैं. दरअसल, सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने सीरिया के साथ अपने संबंधों को बहाल करने का ऐलान किया है. सऊदी अरब ने अब दश्मिक में अपने राजदूत की नियुक्ति करने का फैसला किया है.

दश्मिक में राजदूत की नियुक्ति का ऐलान

सऊदी अरब की सरकारी न्यूज एजेंसी सऊदी प्रेस एजेंसी ने बताया कि 2012 के बाद अब पहली बार सीरिया में राजदूत की नियुक्ति की जा रही है. सऊदी ने ये फैसला 22 देशों के समूह अरब लीग में सीरिया के दोबारा शामिल होने के एक साल से अधिक समय बाद लिया है.

2012 में सऊदी ने तोड़ लिए थे संबंध

बता दें कि साल 2011 में सीरिया में बड़े पैमाने पर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुए थे, जिसे राष्ट्रपति बशर अल असद की सरकार ने सैन्य शक्ति के जरिए क्रूरता से दबा दिया था. इसी के बाद सऊदी अरब ने सीरिया के साथ अपने रिश्तों को निलंबित कर दिया था. इसके साथ बाद 2012 में सऊदी ने सारे संबंधों को तोड़ दिया था.

5 लाख लोगों की मौत

गौरतलब है कि सीरिया गृह युद्ध की आग में झुलस रहा है. पिछले 14 सालों में सीरिया में 5 लाख लोगों की मौत हुई है. इसके अलावा करीब ढाई करोड़ लोगों को इसी युद्ध के चलते विस्थापित होना पड़ा है.

यह भी पढ़ें-  गाजा पट्टी पर इजरायल की ताबड़तोड़ बमबारी, सैकड़ों टिन-तंबू उड़ाए, रफा शहर में रॉकेट बरसाए, फिलिस्‍तीन के 40 लोगों की मौत

साल 2023 में तुर्की और उत्तरी सीरिया में आए भयंकर भूकंप ने जमकर तबाही मचाई थी. भूकंप से सीरिया बदहाली और भुखमरी की कगार पर पहुंच गया. जिसे देखते हुए अरब देशों ने राष्ट्रपति बशर अल असद के साथ अपने संबंधों को फिर से बहाल करने की कवायदें शुरू की थीं.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read