Bharat Express

CRPF के डीजी अनीश दयाल सिंह की बड़ी घोषणा: रिटायरमेंट से पहले मिलेगा अगला रैंक

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह ने अपनी रिटायरमेंट के दिन एक अहम घोषणा की है, जो सुरक्षा बलों के जवानों के लिए खुशी की खबर लेकर आई है.

DG Anish Dayal Singh

DG Anish Dayal Singh

नई दिल्ली: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के महानिदेशक अनीश दयाल सिंह ने अपनी रिटायरमेंट के दिन एक अहम घोषणा की है, जो सुरक्षा बलों के जवानों के लिए खुशी की खबर लेकर आई है. डीजी अनीश दयाल सिंह ने कहा कि अब *सिपाही, हवलदार, एएसआई* और *एसआई* जैसे रैंक के जवान अपनी रिटायरमेंट से 30 दिन पहले अगला रैंक हासिल कर सकते हैं. यह निर्णय जवानों के मनोबल को बढ़ाने और उन्हें अपने परिवार, रिश्तेदारों और दोस्तों के सामने गर्व महसूस कराने के उद्देश्य से लिया गया है.

क्या है नई योजना?

– इस योजना के तहत, CRPF के जवान अपनी सेवानिवृत्ति से 30 दिन पहले अगला रैंक ले सकेंगे.
– इसका फायदा उन कर्मचारियों को होगा जो अपने करियर के अंत में पदोन्नति का इंतजार कर रहे थे.
– इससे जवानों को यह खुशी मिलेगी कि वे सेवानिवृत्त होते वक्त अपने परिवार और दोस्तों को यह बता सकते हैं कि उन्होंने एक उच्च रैंक से सेवा समाप्त की है.

*डीजी अनीश दयाल सिंह का बयान*

अनीश दयाल सिंह ने इस नई योजना की घोषणा करते हुए कहा, “हम चाहते हैं कि हमारे जवान अपने परिवार के सामने गर्व से यह दिखा सकें कि उन्होंने अपने पूरे करियर में कठिन परिश्रम किया और उच्चतम रैंक तक पहुंचे. यह जवानों की मेहनत का सम्मान है और उनकी सेवा का आदर भी.”

*कैसे होगा रैंक का प्रमोशन?*

– यह योजना सीएपीएफ (Central Armed Police Forces) के सभी कर्मियों पर लागू होगी.
– जवानों को रिटायरमेंट से 30 दिन पहले पदोन्नति दी जाएगी, जिससे उनका अंतिम रैंक उच्चतम होगा.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read