Bharat Express

पत्नी से विवाद, तलाक की लड़ाई और 16 मिनट की ऑडियो क्लिप: दिल्ली के मशहूर कैफे के को-फाउंडर ने की आत्महत्या

दिल्ली के वुडबॉक्स कैफे के को-फाउंडर पुनीत खुराना ने पारिवारिक और व्यावसायिक विवाद के चलते आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.

Puneet Khurana suicide

दिल्ली के मॉडल टाउन में एक दुखद और हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसमें बेंगलुरू के अतुल सुभाष जैसी एक आत्महत्या की वारदात सामने आई. कल्याण विहार इलाके में मंगलवार शाम एक व्यक्ति अपने घर में मृत पाया गया. मृतक की पहचान पुनीत खुराना के रूप में हुई है, जो दिल्ली के मशहूर वुडबॉक्स कैफे के को-फाउंडर थे.

पत्नी से परेशान था मृतक

पुलिस के अनुसार, पुनीत का शव उनके कमरे में फांसी के फंदे पर लटका मिला. पुनीत और उनकी पत्नी मणिका जगदीश पाहवा ने पहले ही तलाक फाइल कर दिया था. दोनों अपने व्यवसाय को लेकर विवाद में थे. परिवार के अनुसार, पुनीत अपनी पत्नी के व्यवहार से परेशान थे.

जानकारी के मुताबिक, पुनीत और मणिका की शादी 2016 में हुई थी. एक 16 मिनट के ऑडियो क्लिप में दोनों के बीच व्यवसाय को लेकर बहस रिकॉर्ड हुई है. इस क्लिप में मणिका कहती हैं, “हम तलाक ले रहे हैं, लेकिन मैं अब भी बिजनेस पार्टनर हूं. तुम्हें मेरा बकाया चुकाना होगा.” पुलिस ने पुनीत का फोन जब्त कर लिया है और मणिका को पूछताछ के लिए बुलाया है.

बेंगलुरु आत्महत्या मामले से तुलना

इस केस की तुलना हाल ही में बेंगलुरु में हुए अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले से की जा रही है. दिसंबर में 34 वर्षीय टेक्नीशियन अतुल सुभाष ने आत्महत्या कर ली थी. उन्होंने 24 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें अपनी पत्नी और उसके परिवार पर झूठे केस डालने और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था.

सुभाष ने लिखा था, “मैं जितना मेहनत करता हूं, उतना ही मुझे और मेरे परिवार को परेशान किया जाता है. अब मेरे जाने के बाद, मेरे परिवार को कोई परेशान नहीं करेगा. मैंने अपना शरीर खत्म कर दिया, लेकिन अपनी मान्यताओं को बचा लिया.”

इस घटना के कुछ दिनों बाद, सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया, उनकी मां और भाई को गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और पुनीत खुराना की मौत के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.


ये भी पढ़ें- लखनऊ में न्यू ईयर पर सामूहिक हत्या: युवक ने मां और 4 बहनों की ली जान


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read