Bharat Express

फ्रांस से बाहर नहीं जा सकते हैं टेलीग्राम के सीईओ पावेल डूरोव, कोर्ट ने लगाई रोक

टेलीग्राम एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग की पेशकश करता है. इसमें यूजर्स को फॉलोअर्स तक जानकारी जल्दी से प्रसारित करने के लिए “चैनल” भी बनाना होता है.

Pavel Durov

Pavel Durov

टेलीग्राम के सीईओ पावेल ड्यूरोव को फ्रेंच कोर्ट ने सशर्त जमानत दे दी है. उन्हें 50 लाख यूरो की जमानत राशि जमा करने और सप्ताह में दो बार पुलिस को रिपोर्ट करने को कहा गया है. कोर्ट ने पावेल के फ्रांस छोड़ने पर भी रोक लगा दी है. टेलीग्राम के बॉस को संगठित अपराध के तहत जांच के लिए पुलिस हिरासत में लिया गया था.

टेलीग्राम एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग की पेशकश करता है. इसमें यूजर्स को फॉलोअर्स तक जानकारी जल्दी से प्रसारित करने के लिए “चैनल” भी बनाना होता है.

पेरिस के अभियोजक लॉर बेक्यू ने अपने एक बयान में बताया कि न्यायाधीश ने माना कि पॉल के खिलाफ आरोपों की जांच की शुरुआत करने के लिए पर्याप्त आधार है. उन्हें चार दिन पहले गिरफ्तार किया गया था. उन पर अवैध तरीके से लेन-देन, बाल यौन शोषण की तस्वीरों और धोखाधड़ी की अनुमति देने वाले ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को चलाने में संलिप्तता, मनी लॉन्डिंग, अधिकारियों को जानकारी देने से इनकार करना और अपराधियों को क्रिप्टोग्राफिक सेवाएं प्रदान करने जैसे आरोप लगे हैं.

पॉवेल डूरोव के वकील ने इन सब मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है. पेरिस में औपचारिक जांच का यह मतलब नहीं है कि शख्स दोषी या मामला अदालत में जाएगा, बल्कि इसका अर्थ है कि जजों को मामले में आगे की जांच के लिए पर्याप्त सबूत मिल गए हैं. ऐसे मामलों की जांच केस के लिए भेजने या बंद करने से पहले सालों तक चल सकती है.

बता दें कि रूस में जन्मे डूरोव को फ्रांस के पेरिस के पास स्थित ले बॉर्गेट हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया. उन पर आरोप है कि वह टेलीग्राम पर आपराधिक गतिविधियों को रोकने में असफल रहे हैं. हालांकि, कंपनी ने कहा है कि वह यूरोपियन यूनियन के सभी नियमों का पालन करते हैं, ‘डिजिटल सर्विसेज एक्ट’ का भी.

कंपनी की ओर से कहा गया है कि टेलीग्राम के सीईओ पावेल डूरोव के पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है. यूरोप में वे लगातार यात्रा करते रहते हैं. पूरी दुनिया में टेलीग्राम के 900 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं और व्यापक स्तर पर सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए पूरी दुनिया में इसका उपयोग होता है.

कंपनी ने आगे कहा, “टेलीग्राम यूरोपियन यूनियन के नियमों का पालन करती है. इसका मॉडरेशन इंडस्ट्री मानकों के अनुरूप किया जाता है और हम इसमें लगातार सुधार कर रहे हैं.” अगर डूरोव अदालत में अपराधी घोषित होते हैं तो उन्हें 20 वर्ष की जेल हो सकती है.

टेलीग्राम के सीईओ पावेल डूरोव दुबई में रहते हैं. उनके पास यूएई और फ्रांस की नागरिकता है. उनके पास करीब 15.5 अरब डॉलर की संपत्ति है. रूसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीके पर रूसी सरकार द्वारा विपक्ष को बैन करने के दबाव के चलते डूरोव ने 2014 में रूस छोड़ दिया था. फ्रांस में मौजूद रूसी दूतावास की ओर से इसे लेकर तत्काल कदम उठाए गए हैं.

ये भी पढ़ें- रिलायंस इंडस्ट्रीज और वॉल्ट डिज्नी के विलय को CCI ने दी मंजूरी, जानें कितनी होगी मुकेश अंबानी की हिस्सेदारी

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read