Pakistan Bomb Blast
Pakistan Bomb Blast: अफगानिस्तान की सीमा से लगे पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के वजीरिस्तान में बड़ा आतंकी हमला हुआ है. इस हमले में 11 मजदूर मारे गए हैं. इन इलाकों में आदिवासियों का बसेरा है. बताया गया कि आतंकियों ने शनिवार देर रात शावल तहसील में गुल मीर कोट के पास मजदूरों को ले जा रहे वाहन को उड़ा दिया. विस्फोट में 11 मजदूरों की मौत हो गई.
एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि लापता श्रमिकों की पहचान करने और उनका पता लगाने के प्रयास जारी है. पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर उल हक काकर ने हमले की निंदा की है. जिसमें निर्दोष मजदूरों की जान चली गई.
यह भी पढ़ें: Pakistan Shireen Mazari: पाक सेना के खिलाफ बोला तो पूर्व मंत्री की बेटी को ‘नाइट ड्रेस’ में उठा ले गई पुलिस
उन्होंने कहा, “उत्तरी वज़ीरिस्तान में आतंकवादी हमले के बारे में जानकर दिल दहल गया, जिसमें 11 निर्दोष मजदूरों की जान चली गई. हिंसा के इस संवेदनहीन कृत्य की कड़ी निंदा करते हैं और प्रभावित परिवारों के साथ एकजुटता से खड़े हैं. इस बीच, इससे पहले शनिवार को ऊपरी दक्षिण वजीरिस्तान की माकिन तहसील में बदमाशों द्वारा उनके वाहन पर रॉकेट दागे जाने के बाद बम निरोधक दस्ते के चार कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए थे.