Bharat Express

लंदन में भारतीय उच्चायोग के बाहर हिंसा का मास्टरमाइंड अवतार सिंह खांडा ही है आतंकी संगठन KLF का चीफ, पहचान बदलकर ब्रिटेन में ले रखी है पनाह

London: भारत में अमृतपाल और उसके संगठन के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन के विरोध में खांडा ने 19 मार्च को लंदन में भारतीय उच्चायोग के सामने हुए प्रदर्शन का नेतृत्व किया था.

Landon

ब्रिटेन की राजधानी लंदन में भारतीय दूतावास पर लगे झंडे को गिराने की कोशिश करता प्रदर्शनकारी

London: ब्रिटेन की राजधानी लंदन में भारतीय उच्चायोग के सामने खालिस्तान समर्थकों के प्रदर्शन के पीछे के मास्टरमाइंड अवतार सिंह खांडा को लेकर एक बड़ी बात सामने आ रही है. मिली जानकारी के अनुसार अवतार सिंह खांडा कोई और नहीं, बल्कि आतंकवादी संगठन खालिस्तान लिबरेशन फोर्स (KLF) का प्रमुख रणजोध सिंह है. यह ब्रिटेन में दोहरा जीवन जी रहा है. पिछले कई सालों से ब्रिटेन में लोगों के बीच यह अलग-अलग दो रूप धारण किए हुए है. खांडा के पिता कुलवंत सिंह भी KLF के आतंकवादी थे. सुरक्षा बलों ने उन्हें वर्ष 1991 में  मार गिराया था.

अलगाववाद को बढ़ावा देना खांडा का प्रमुख उद्देश्य

खांडा ने सोशल मीडिया के फेसबुक प्लेटफार्म पर अवतार सिंह आजाद और रणजोध सिंह के नाम से अपनी प्रोफाइल बना रखी है. कहा जा रहा है कि जल्द ही यह पंजाब के अलावा भारत में आतंकी हमलों की जिम्मेदारी ले सकता है. खांडा के बारे में जो जानकारी निकलकर सामने आ रही है वह यह है कि यह मुख्य रूप से पंजाब और यूके के आलावा कनाडा, ऑस्ट्रेलिया यूएस, जर्मनी जैसे देशों में भारत के खिलाफ युवाओं को खालिस्तान आंदोलन के समर्थन में कट्टरपंथी बनाने का प्रयास कर सकता है. वारिस पंजाब डे आंदोलन के संस्थापक सदस्य होने के नाते उसका ध्यान अलगाववादी संघर्ष को केएलएफ के जरिए बढ़ावा देना है.

इसे भी पढ़ें: सऊदी और RAW के बीच हुई डील से पाकिस्तान की उड़ी नींद, जानें क्यों बढ़ी है आतंकियों को पनाह देने वाले मुल्क की टेंशन

भारत के विरोध में की थी नारेबाजी

भारत में अमृतपाल और उसके संगठन के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन के विरोध में खांडा ने 19 मार्च को लंदन में भारतीय उच्चायोग के सामने हुए प्रदर्शन का नेतृत्व किया था. इस दौरान भारतीय उच्चायोग के सामने खालिस्तानी समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की थी. इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने उच्चायोग भवन पर लगे तिरंगे को भी गिराने की कोशिश की थी. इसके बाद भारतीय समुदाय के लोग भी तिरंगे के समर्थन और खालिस्तानी समर्थकों के खिलाफ भारतीय उच्चायोग के बाहर इकट्ठा हो गए थे.

20 मार्च, 2023 को रणजोध सिंह ने अमृतपाल सिंह के सहयोगियों की गिरफ्तारी पर एक प्रेस नोट जारी किया था और इसमें पंजाब की वर्तमान स्थिति के लिए भारतीय सुरक्षा बलों और पंजाब पुलिस को जिम्मेदार बताया था. इसके अलावा इस नोट में सुरक्षा एजेंसियों और पंजाब पुलिस दोनों को धमकी भी दी गई थी.

Also Read