पीएम मोदी ने सिंगापुर दौरे के दूसरे दिन सिंगापुर के टेक दिग्गजों से मुलाकात की.
Narendra Modi Singapore Visit Update: भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिंगापुर दौरे के दौरान आज सिंगापुर के बड़े-बड़े उद्योगपतियों एवं टेक दिग्गजों ने भारत में निवेश करने तथा तकनीक सहयोग में हाथ बंटाने के वादे किए. पीएम मोदी के साथ मुलाकात के दौरान वहां के टॉप सीईओ ने भारत में निवेश करने की प्रतिबद्धता जताई.
सिंगापुर के शीर्ष कारोबारी लीडर्स के साथ मीटिंग के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा की. उन्होंने X.com पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा— आज हमने सिंगापुर में शीर्ष कारोबारी नेताओं और सीईओ से बातचीत की. हमने आर्थिक संबंधों को गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की. मैंने भारत में चल रहे सुधारों पर प्रकाश डाला, जो निवेश और इनोवेशन को प्रोत्साहित करेंगे.
#WATCH प्रधानमंत्री मोदी ने सिंगापुर में व्यापारिक नेताओं के साथ राउंडटेबल बैठक की। pic.twitter.com/zND0y9NmH3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 5, 2024
सिंगापुर में जिन टेक दिग्गजों ने पीएम मोदी के साथ बैठक की, उनमें ब्लैकस्टोन सिंगापुर, टेमासेक होल्डिंग्स, सेम्बकॉर्प इंडस्ट्रीज लिमिटेड, कैपिटलैंड इन्वेस्टमेंट, एसटी टेलीमीडिया ग्लोबल डेटा सेंटर, सिंगापुर एयरवेज आदि के सीईओ शामिल हैं.
DPI, साइबर सिक्योरिटी, 5जी, इमर्जिंग तकनीक सहयोग बढ़ेगा
भारतीय विदेश मंत्रालय के अनुसार, भारत एवं सिंगापुर — इन दोनों देशों के बीच डिजिटल तकनीक जैसे DPI, साइबर सिक्योरिटी, 5जी, इमर्जिंग तकनीक जैसे सुपर कंप्यूटिंग, क्वांटम कंप्यूटिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे क्षेत्रों में सहयोग करने पर सहमति बनी है. इसके अलावा दोनों देशों के बीच श्रमिकों के कौशल को बढ़ाने और डिजिटल डोमेन में काम करने वाले लोगों के स्किल को बेहतर बनाने को लेकर भी समझौता हुआ है.
#WATCH प्रधानमंत्री मोदी की सिंगापुर यात्रा पर विदेश मंत्रालय में सचिव पूर्व जयदीप मजूमदार ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग के निमंत्रण पर सिंगापुर की आधिकारिक यात्रा कर रहे हैं। वे ब्रुनेई की बहुत सफल यात्रा के बाद सिंगापुर में हैं।… pic.twitter.com/pm1x2qApLC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 5, 2024
विदेश मंत्रालय ने पीएम मोदी के दौरे की अहमियत बताई
विदेश मंत्रालय से जुड़े जयदीप मजूमदार ने प्रधानमंत्री मोदी की सिंगापुर यात्रा पर कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग के निमंत्रण पर सिंगापुर की आधिकारिक यात्रा कर रहे हैं. वे ब्रुनेई की बहुत सफल यात्रा के बाद सिंगापुर में हैं. प्रधानमंत्री के रूप में यह प्रधानमंत्री मोदी की सिंगापुर की पांचवीं यात्रा है…कल, प्रधानमंत्री मोदी का गृह और कानून मंत्री के. षणमुगम ने हवाई अड्डे पर गर्मजोशी से स्वागत किया…कल शाम को, प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए एक निजी रात्रिभोज का आयोजन किया.”
जयदीप मजूमदार ने आगे कहा— “आज, संसद भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया, उसके बाद आधिकारिक वार्ता हुई और उन्होंने व्यापार और निवेश, रक्षा और सुरक्षा, फिनटेक और डिजिटल अर्थव्यवस्था, हरित गलियारे और स्थिरता, खाद्य सुरक्षा, अर्धचालक सहित उन्नत विनिर्माण, कनेक्टिविटी, स्वास्थ्य और लचीली आपूर्ति श्रृंखलाओं सहित कई विषयों पर सहयोग पर चर्चा और समीक्षा की. चार समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान किया गया, और ये समझौता अर्धचालक पारिस्थितिकी तंत्र, डिजिटल प्रौद्योगिकियों, कौशल विकास और शिक्षा और स्वास्थ्य देखभाल में सहयोग पर आधारित हैं.”
जयदीप मजूमदार बोले, “हमारे द्विपक्षीय संबंधों में अगला चरण भारत-सिंगापुर मंत्रिस्तरीय गोलमेज सम्मेलन द्वारा निर्धारित किया गया है, जिसकी हाल ही में बैठक हुई थी और जिसमें हमारे भविष्य के सहयोग के छह स्तंभों की पहचान की गई थी, और उपरोक्त 4 समझौता ज्ञापन उन छह स्तंभों में से 4 को संबोधित करते हैं. भारत और सिंगापुर के संबंधों को भविष्य के लिए तैयार किया गया है और तदनुसार, दोनों प्रधानमंत्रियों ने संबंधों को एक व्यापक रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक बढ़ाने का फैसला किया है.”
Addressing the India-Singapore business roundtable meeting. https://t.co/UusHam08N6
— Narendra Modi (@narendramodi) September 5, 2024
Had a very good meeting with Mr. Tharman Shanmugaratnam, the President of Singapore. Our talks focused on the full range of bilateral ties between our nations. We discussed the key focus sectors like skill development, sustainability, technology, innovation and connectivity.… pic.twitter.com/bdivx16hrv
— Narendra Modi (@narendramodi) September 5, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर के एमेरिटस वरिष्ठ मंत्री गोह चोक टोंग से मुलाकात की.
Met Mr. Goh Chok Tong, Emeritus Senior Minister and a widely respected statesman. We had extensive discussions on ways to add momentum to the India-Singapore friendship. His experience and expertise are very valued. pic.twitter.com/ugqCUynh1T
— Narendra Modi (@narendramodi) September 5, 2024
— भारत एक्सप्रेस