Bharat Express

पोर्न स्टार को गुप्त तरीके से धन देने के मामले में बढ़ सकती हैं ट्रंप की मुश्किलें, कोर्ट में हुई मामले की सुनवाई, जानें क्या है पूरा मामला

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक पोर्न स्टार को गुप्त रूप से धन देने संबंधी मामले की न्यूयॉर्क शहर की एक अदालत में सुनवाई हुई.

Donald Trump

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक पोर्न स्टार को गुप्त रूप से धन देने संबंधी मामले की न्यूयॉर्क शहर की एक अदालत में सुनवाई हुई. इस दौरान कोर्ट में ट्रंप भी मौजूद रहे. इस मामले की सुनवाई के लिए जूरी सदस्यों के चयन की प्रक्रिया जारी है. जूरी के 12 सदस्यों और छह वैकल्पिक सदस्यों का चयन किया जाना है.

इस मामले की मैनहट्टन में ऐतिहासिक सुनवाई शुरू होने के पहले दिन किसी जूरी सदस्य का चयन नहीं हो सका था. दर्जनों लोगों ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि वे इस मामले में निष्पक्ष हो सकते हैं जिसके बाद चयन प्रक्रिया से उन्हें बाहर कर दिया गया. दर्जनों अन्य संभावित जूरी सदस्यों से सवाल-जवाब किए जा रहे हैं. ट्रंप मंगलवार सुबह नौ बजे से ठीक पहले अदालत कक्ष पहुंचे.

नवंबर से पहले आ सकता है फैसला

यह अमेरिका के किसी भी पूर्व राष्ट्रपति से संबंधित पहला आपराधिक मुकदमा और ट्रंप के चार अभियोगों में से पहला मुकदमा है, जिसकी सुनवाई हो रही है. यह संभवत: ऐसा पहला मुकदमा बन सकता है जिस पर नवंबर को देश में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए मतदान से पहले फैसला आ सकता है.

यह भी पढ़ें- अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने भारत यात्रा की योजना फिर से स्थगित कर दी

ये है पूरा मामला

बता दें कि ट्रंप द्वारा पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को धन दिए जाने का यह मामला 2016 का है. उस समय ट्रंप के पोर्न स्टार के साथ संबंध होने की बातें सामने आई थीं और आरोप है कि उन्होंने इस मामले को छिपाने के लिए स्टॉर्मी को एक लाख 30 हजार डॉलर का भुगतान किया था.

ट्रंप को बाइडेन दे सकते हैं चुनौती

पूर्व राष्ट्रपति की कंपनी ने यह धन उनके वकील माइकल कोहेन को दिया था, जिन्होंने ट्रंप की ओर से पोर्न स्टार को इसका भुगतान किया. ट्रंप इस वर्ष होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार हैं और उनके सामने राष्ट्रपति जो बाइडन की चुनौती होने की संभावना है. ट्रंप ने व्यावसायिक रिकॉर्ड में हेरा-फेरी करने के 34 गंभीर मामलों में खुद को निर्दोष बताया है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read