Bharat Express

Twitter Lay Off: Elon Musk ने दिया एक और झटका, अब ट्विटर के 4400 कांट्रैक्ट वर्कर्स को नौकरी से निकाला

Elon-Musk

ट्विटर के बॉस एलन मस्क

Twitter Lay Off: ट्विटर (Twitter) के नए बॉस एलन मस्क (Elon Musk) ने जबसे माइक्रोब्लॉगिंग साइट की कमान संभाली है, हर दिन किसी न किसी फैसले को लेकर वह सुर्खियों में बने रहते हैं. ट्विटर का मालिक बनने के बाद मस्क ने 4400 कांट्रैक्ट वर्कर्स को नौकरी से निकाल दिया है. इसके पहले भी उन्होंने एक झटके में 3800 कर्मचारियों को बाहर कर दिया था.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क ने कंपनी के कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स को निकालने का फैसला किया है और इसके तहत 4400 लोगों की नौकरी चली गई है. इन कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का कोई नोटिस नहीं दिया गया है. उन्हें ऑनलाइन सर्विस और ईमेल एक्सेस नहीं दिया जा रहा है. यहां तक कि मैनेजर्स को तब जानकारी मिली जब वर्कर्स सिस्टम में नहीं आ पा रहे थे. वहीं, ट्विटर द्वारा की गई इस छंटनी पर अभी तक कंपनी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है और न ही एलन मस्क ने ही कोई बयान दिया है.

ये भी पढ़ेंTwitter का मालिक बनकर बुरे फंसे एलन मस्क, 3 दिन में 13 अरब डॉलर से अधिक का नुकसान

कर्मचारियों को नोटिस तक नहीं दिया गया

अधिकांश कर्मचारियों को इस बात की जानकारी तब लगी जब उन्होंने पाया कि ट्विटर के इंटरनल सिस्टम का एक्सेस उनके पास नहीं रह गया है और इस तरह वे अब कंपनी के कर्मचारी नहीं रह गए हैं. एक मैनेजर ने इंटरनल स्लैक मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया कि एक कॉन्ट्रैक्टर को बिना किसी नोटिस के डिएक्टिवेट कर दिया गया है और यह उस समय किया गया जबकि वे चाइल्ड सेफ्टी वर्कफ्लो पर जरूरी बदलाव कर रहे थे.

ट्विटर डील पूरी करने के बाद से ही एक्शन में हैं नए बॉस एलन मस्क

एलन मस्क ने पिछले महीने ट्विटर को खरीदने की डील पूरी की थी, जिसके बाद से वह एक्शन में आ गए हैं. भारतीय मूल के सीईओ पराग अग्रवाल समेत कई शीर्ष अधिकारियों की छुट्टी करने के बाद उन्होंने 50 फीसदी कर्मचारियों को निकालने का फैसला किया था. ट्विटर के दुनिया भर में 7500 कर्मचारी थे, जिनमें से 3800 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया गया. वहीं, अब 4400 कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को भी बाहर कर दिया गया है.


इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read