Bharat Express

Pakistan: रोटी के लिए मोहताज पाकिस्तान में ‘कुरान’ के अपमान पर बवाल, प्रदर्शनकारी बदला लेने की दे रहे हैं धमकी

पाकिस्तान में कट्टरपंथी इन दिनों मस्जिद को भी निशाना बना रहे हैं. पाकिस्तान में पेशावर की मस्जिद में धमाके के बाद एक और मस्जिद को टारगेट किया गया है.

Pakistan

Pakistan: पाकिस्तान की माली हालत किसी से छिपी नहीं है. न तो इस मुल्क के पास खाने को खाना है और न ही बिजली और विदेशी मुद्रा भंडार. आतंक, कट्टरवाद और भ्रष्टाचार ने इस मुल्क को पूरी तरह से खोखला कर दिया है. आलम ये है कि ये देश दिवालिया होने की कगार पर है, लेकिन अभी भी यहां सुधार की गुंजाइश न के बराबर है. लाहौर में उन्मादी भीड़ कट्टरवादी नारे लगा रही है. ये लोग स्टॉकहोम में कुरान जलाने को लेकर आग बबूला है और प्रदर्शन कर बदला लेने की धमकी दे रहे हैं.

दरअसल, पिछले कुछ महीनों से यूरोपीय देशों से मुसलमानों की पवित्र किताब कुरान के अपमान की खबरें आ रही हैं. पिछले महीने स्वीडन और डेनमार्क से कुरान को जलाने और फाड़ने की खबर सामने आई थी जिसकी गूंज कई इस्लामिक देशों समेत पाकिस्तान में भी सुनाई दे रही है. एक तरफ जहां ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स के प्रमुख मेजर जनरल होसैन सलामी ने यूरोप में कुरान के अपमान की घटनाओं पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए बदला लेने की धमकी दी है.

तो वहीं तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान पार्टी का नेता साद रिजवी एक वीडियो में जहर उगलता नजर आया है. रिजवी ने एक रैली में कहा कि कुरान जलाने के मुद्दे पर पाकितान सरकार ने कमजोर प्रतिक्रिया दी है. शहबाज शरीफ को अपनी कैबिनिट के साथ एक हाथ में कुरान और दूसरे हाथ में एटम बम का सूटकेस लेकर स्वीडन जाना चाहिए.

रिजवी की रैली लाहौर में आयोजित की गई थी और एक रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें कम से कम 12,000 लोग शामिल हुए थे और एक बार फिर लाहौर में कुरान की कॉपी जलाने को लेकर कट्टरवादी सड़कों पर हैं.

ये भी पढ़ें: Pakistan: पाकिस्तान ने जिन आतंकियों को दी पनाह, अब वही दे रहे हैं गहरा जख़्म

गौरतलब है कि पाकिस्तान में कट्टरपंथी इन दिनों मस्जिद को भी निशाना बना रहे हैं. पाकिस्तान में पेशावर की मस्जिद में धमाके के बाद एक और मस्जिद को टारगेट किया गया है. कुछ लोग पाकिस्तान के कराची शहर में एक मस्जिद की मीनारों को सरेआम तोड़ते नजर आ रहे हैं. ऐसे में समझा जा सकता है कि जिस तरह से कुरान जलाने को लेकर यहां पर लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है वैसे में खतरा सिर्फ पाकिस्तान तक ही सीमित नहीं है बल्कि कुछ दूसरे मुल्क भी इसके जद में आ सकते हैं.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read