अमेरिकी अरबपति एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रम्प (Photo-IANS)
US Election 2024: अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होने हैं. जैसे-जैसे मतदान की तारीख नजदीक आती जा रही है, अरबपति खुलकर अपने पसंदीदा उम्मीदवारों का समर्थन करने में जुट गए हैं. सबसे ज्यादा चर्चित अमेरिकी अरबपति हैं- एलन मस्क.
एलन मस्क ने रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प के समर्थन में पूरी ताकत झोंक दी है. उन्होंने ट्रम्प के प्रचार अभियान में 630 करोड़ रुपये का योगदान दिया और अब हर दिन एक भाग्यशाली मतदाता को 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर का चेक दे रहे हैं.
4 people, 4 days, $1 million each —courtesy of Elon Musk for their support of the First and Second Amendments!
Everyday until the election, he is giving away a million dollar prize. All you have to do is sign a petition in support of the Constitution. pic.twitter.com/KncV6biOsE
— DogeDesigner (@cb_doge) October 23, 2024
1 मिलियन अमेरिकी डॉलर, भारतीय मुद्रा में 8.40 करोड़ रुपये के बराबर हैं. मतदाताओं को इस तरह चेक बांटने का मस्क का फैसला सीधे तौर पर कारोबार में सरकारी दखलअंदाजी खत्म करने की उनकी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है.
इसलिए मौजूदा अमेरिकी सरकार ने एलन मस्क के कैंपेन ‘अमेरिका PAC’ को चेतावनी दी है, क्योंकि इसी कैंपेन के तहत मस्क ने अमेरिका में चुनाव से पहले वोट देने वाले मतदाताओं को 1 मिलियन डॉलर देने की घोषणा की थी.
अमेरिका के न्याय विभाग की मस्क को चेतावनी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका के न्याय विभाग (US जस्टिस डिपार्टमेंट) ने कहा कि ये गैरकानूनी है. विभाग की ओर से एलन मस्क के ट्रम्प की हिमायत में चुनावी कैंपेन करने वाली संस्था को चेतावनी भरा पत्र भेजा गया है.
उस पत्र में लिखा है कि मस्क की वोटरों को हर रोज 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर देने की योजना कानूनों के उल्लघंन के दायरे में आ सकती है.
CBS न्यूज ने उपरोक्त पत्र के भेजे जाने की पुष्टि की है. हालांकि, सबसे पहले एलन मस्क के चुनावी कैंपन को पत्र भेजे जाने की जानकारी CNN की तरफ से साझा की गई थी.
क्या है एलन मस्क का कैंपन ‘अमेरिका PAC’
खबरों में बताया जा रहा है कि एलन मस्क के कैंपन ‘अमेरिका PAC’ की इनामी योजना में 7 स्विंग राज्यों में रजिस्टर्ड मतदाताओं से एक याचिका पर हस्ताक्षर करने की अपील की गई है. मस्क के वादेनुसार, चुनाव होने तक रोजाना याचिका पर हस्ताक्षर करने वाले लोगों में से किसी एक को 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर दिए जाएंगे.
‘अमेरिका PAC’ की इस इनामी योजना के बारे में अमेरिका के कुछ कानूनी विशेषज्ञों ने पहले ही कह दिया था कि ये इनामी योजना गैर-कानूनी हो सकती है.
Elon Musk: We should let ideas compete, not suppress them.
“I think we should embrace a diversity of views, and we should have reasonable arguments, and we should have debates. The essence of free speech is that ideas survive when they’re competing ideas in the marketplace of… pic.twitter.com/kuVoVkydiy
— ELON DOCS (@elon_docs) October 21, 2024
अमेरिका में चुनाव से पहले होती है अर्ली वोटिंग
आपको बता दें कि अमेरिका में चुनाव से कुछ दिन पहले वोटिंग की प्रोसेस शुरू हो जाती है, जिसे ‘अर्ली वोटिंग’ कहा जाता है. एलन मस्क ने शनिवार (19 अक्टूबर) को ऐसे ही वोट करने वाले एक व्यक्ति को पेनसिल्वेनिया में एक कार्यक्रम में लॉटरी के जरिए पहला चेक दिलवाया था.
रविवार को भी पेंसिल्वेनिया में एक और वोटर को 1 मिलियन डॉलर का चेक दिया गया. ‘अमेरिका PAC’ की टीम ने बताया कि सोमवार का विजेता नॉर्थ कैरोलिना से चुना गया.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.