Bharat Express

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की पोती करने जा रही हैं शादी, जानिए कौन है उनका हमसफर

Peter-Neal

Naomi Biden: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन की पोती नाओमी बाइडन की शादी पीटर नील होने वाली है. पीटर नील लॉ ग्रेजुएट हैं. नाओमी की शादी वाइट हाउस के साउथ लॉन में होगी. यह पहली बार है जब किसी राष्ट्रपति की पोती की यहां शादी होने वाली है. नाओमी के होने वाले पति एक समय में वाइट हाउस में ही काम किया करते थे.

चार साल से रिलेशनशिप में हैं नाओमी और पीटर

निओमी राष्ट्रपित बाइडन के बेटे हंटर बाइडन की बेटी हैं, जो अभी 28 साल की हैं. पीटर नील और नाओमी करीब चार साल से साथ हैं. निओमी एक वकील हैं, जबकि पीटर ने हाल ही में वकालत की पढ़ाई की है. पीटर पेंसिल्वेनिया लॉ स्कूल से लॉ ग्रेजुएट हैं. बताया जा रहा है कि उनकी 2018 में मुलाकात हुई थी और उसके बाद दोनों साथ है. पीटर नील ने 2021 में निओमी को प्रपोज किया था.

शनिवार को होगी शादी

इसी शनिवार को नाओमी और पीटर नील की शादी व्हाइट हाउस के साउथ लॉन पर होगी. ये भी पहली बार होगा जब व्हाइट हाउस के साउथ लॉन पर किसी की शादी होगी. ये व्हाइट हाउस में होने वाली 10वीं शादी होगी जो आधिकारिक तौर पर डॉक्यूमेंट की जाएगी. अब तक व्हाइट हाउस में कुल 18 शादियां हो चुकी हैं.

कौन हैं पीटर नील?

पीटर नील का जन्म 17 अप्रैल 1997 में कैलीफॉर्निया के लॉज एंजलेस में हुआ था. लेकिन, उनका परिवार जैक्सन होल में आके रहने लगा. उन्होंने यहीं से ही पढ़ाई की थी. नील तीन भाई-बहन हैं, लेकिन उनके एक भाई की रोलर स्कीइंग एक्सीडेंट के दौरान मौत हो गई थी. उनकी मां एक लेखिका हैं, जिन्होंने दो किताब भी लिखी हैं.

वाइट हाउस में काम कर चुके हैं पीटर

पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में पीटर नील ने वाइट हाउस में काम किया था. पीटर नील 2015 में वाइट हाउस में इंटर्न के तौर पर कार्यरत थे. इसके साथ ही उन्होंने फाइनेंस इंटर्न के तौर पर Hillary for America में भी काम किया है. उन्होंने Magna cum laud के साथ ग्रेजुएशन की है यानी उन्होंने ग्रेट ऑनर के साथ काम किया है. इसके बाद उन्होंने पेंसिल्वेनिया लॉ स्कूल से लॉ ग्रेजुएशन की है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read