Bharat Express

चिली में शोक की लहर, पूर्व राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत, इलाके में हो रही थी बारिश

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, घटना के समय आसपास के क्षेत्र में काफी बारिश हो रही थी, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि दुर्घटना में मौसम का योगदान था या नहीं.

चिली के पूर्व राष्ट्रपति

चिली के पूर्व राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा का चिली में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया, जिसके बाद से ही चिली में शोक की लहर है. कल मंगलवार को उनके कार्यालय के एक बयान के अनुसार, पूर्व राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा को ले जा रहा हेलीकॉप्टर दक्षिणी चिली के लॉस रियोस क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. पूर्व राष्ट्रपति होने के अलााव वे एक अरबपति टाइकून भी थे. 74 वर्षीय पिनेरा की मृत्यु लागो रैंको में हुई. यह जगह इस देश में छुट्टियां मनाने के लिए जानी जाती है.

इलाके में हो रही थी बारिश

चिली की आंतरिक मंत्री कैरोलिना तोहा के अनुसार, इसमें चार यात्री सवार थे, जिनमें से तीन टक्कर के बाद किसी तरह से बच गए और फिलहाल “खतरे से बाहर” हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, घटना के समय आसपास के क्षेत्र में काफी बारिश हो रही थी, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि दुर्घटना में मौसम का योगदान था या नहीं.

2018-2022 तक चिली के राष्ट्रपति

चिली की नौसेना ने दुर्घटनास्थल से पिनेरा का शव बरामद किया. 74 साल के पिनेरा 2010 से 2014 और फिर 2018-2022 तक चिली के राष्ट्रपति रहे हैं. पिनेरा ने चिली और संयुक्त राज्य अमेरिका में हार्वर्ड विश्वविद्यालय में अध्ययन किया है. वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दिवंगत नेता का राजकीय अंतिम संस्कार किया जाएगा और चिली के राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक ने तीन दिनों के राष्ट्रीय शोक का आदेश दिया है, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि यह कब शुरू होगा.

इसे भी पढ़ें: भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई सीनेटर वरुण घोष ने भगवद गीता पर ली शपथ, ऐसा करने वाले पहले भारतीय, ऑस्ट्रेलियाई PM ने दी शुभकामनाएं

आग की संकट से जूझ रहा देश

देश पहले से ही जंगल की आग के कारण राष्ट्रीय शोक की स्थिति में था, जिसे अब तक सबसे घातक माना जाता है और 120 से अधिक लोगों की मौत हो गई है.
आंतरिक मंत्री तोहा ने एक बयान में कहा, “चिली सरकार इस त्रासदी पर अपना आघात व्यक्त करती है और पूर्व राष्ट्रपति के परिवार, उनके करीबी लोगों, बल्कि सभी चिलीवासियों के प्रति एकजुटता प्रदर्शित करती है.”

Bharat Express Live

Also Read