पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ. (फोटो: सोशल मीडिया)
गरीबी, भुखमरी, महंगाई, अशिक्षा का दंश झेल रहे पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है. दुनिया के तमाम देशों से कर्ज लेकर सरकार बदतर हुए इस हालात को सुधारने की कोशिश कर रही है. इसी बीच एशियाई विकास बैंक (ADB) ने खराब शिक्षा व्यवस्था को लेकर पाकिस्तान को एक नसीहत दी है. एडीबी ने पाकिस्तान को सलाह दी है कि शिक्षा व्यवस्था को ठीक करने और गुणवत्तापरक बनाने के लिए भारत से सीखें.
उल्लास योजना शुरू करे PAK
एडीबी ने कहा कि पाकिस्तान भारत की उल्लास योजना को अपनाए, जिससे नागरिकों को अच्छी और तकनीक वाली शिक्षा दी जा सके. मनीला स्थित ADB ने पाकिस्तान की ओर से मांगी गई वित्तीय सहायत के जवाब में ये टिप्पणी की है.
भारत एक साल पहले की थी शुरू
बता दें कि भारत सरकार ने गैर-साक्षर और औपचारिक स्कूली शिक्षा से वंचित रह गए वयस्कों को साक्षर बनाने के लिए साल 2023 में अंडरस्टैंडिंग ऑफ लाइफलांग लर्निंग फार ऑल इन सोसाइटी (उल्लास) की शुरूआत की थी.
यह भी पढ़ें- ट्रंप पर हमले की खबरों के बाद एलन मस्क का पोस्ट- कोई कमला और बाइडेन की हत्या की कोशिश नहीं कर रहा
एडीबी की ओर से ये टिप्पणी उस वक्त आई है, जब एडीबी के अध्यक्ष मासत्सुगु असाकावा पाकिस्तान की यात्रा पर जाने वाले हैं. जहां पर वे पाकिस्तानी हितधारकों से मुलाकात करेंगे.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.