Bharat Express DD Free Dish

G7 Summit को छोड़कर कनाडा से अमेरिका निकले ट्रम्प, क्या इसकी वजह ईरान-इजरायल की जंग? बोले— बात सीजफायर से कहीं बड़ी है

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प आज कनाडा में हो रही G7 समिट छोड़कर चले गए. उन्होंने कहा— बात इजरायल-ईरान के सीजफायर से भी बड़ी है. इसके अलावा उन्होंने कहा— ईरान को परमाणु हथियार नहीं रखने देंगे.

Donald Trump America

ट्रम्प G7 समिट छोड़कर अमेरिका रवाना हुए. उससे पहले उनके साथ अजीब वाक्या हुआ था. उनसे डील के पेपर गिर गए थे.

Vijay Ram Edited by Vijay Ram

G7 Summit News: कनाडा के अल्बर्टा प्रांत के कैननास्किस में शुरू हुए G7 समिट पर आज इजरायल-ईरान जंग का असर दिखा. समिट के पहले दिन G7 देशों ने साझा बयान जारी कर इजरायल के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन किया और कहा कि ईरान को कभी परमाणु हथियार नहीं रखने दिए जाएंगे.

इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने समिट को बीच में छोड़कर अचानक अमेरिका वापसी का फैसला लिया, जिसने सबको चौंका दिया.

व्हाइट हाउस की ओर से कहा गया कि मध्य पूर्व में बढ़ते तनाव के कारण ट्रम्प ने यह कदम उठाया. हालांकि, ट्रम्प ने कहा, “मैं सीजफायर के लिए वॉशिंगटन नहीं लौट रहा. बात उससे कहीं बड़ी है.”

‘जल्‍द से जल्‍द परमाणु समझौता करे ईरान’

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोशल मीडिया पर ईरान को चेतावनी दी कि उसे परमाणु समझौते पर हस्ताक्षर करने चाहिए और लोगों को तेहरान खाली कर देना चाहिए. ट्रम्प का यह बयान इजरायल-ईरान के बीच बढ़ती सैन्य कार्रवाइयों के बीच आया, जहां इजरायल ने कुछ देर पहले ही ईरानी सेना के डिप्टी कमांडर को मार गिराया.

G7 समिट की हैरान कर देने वाली घटनाएं

समिट के पहले दिन फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की टिप्पणी पर इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी का हैरान करने वाला रिएक्शन चर्चा में रहा. वहीं, ट्रम्प और ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर के बीच द्विपक्षीय मुलाकात के दौरान एक बिजनेस डील की फाइल के पन्ने हवा में उड़ गए, जिसे स्टार्मर ने उठाया. इस हल्के-फुल्के पल ने तनावपूर्ण माहौल में थोड़ी राहत दी.

इजरायल और ईरान का टकराव और बढ़ा

इजरायल-ईरान के बीच तनाव चरम पर है. इजरायली पीएम नेतन्याहू ने कहा कि जंग तब तक खत्म नहीं होगी, जब तक ईरान के सर्वोच्च नेता खामेनेई मारे नहीं जाते. G7 समिट में इस मुद्दे पर चर्चा ने वैश्विक चिंता को और बढ़ा दिया.

यह भी पढ़िए: इजरायल ने ईरान पर किया बड़ा हमला, हमले में शीर्ष कमांडर और खामेनेई के करीबी अली शादमानी ढेर



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read