Bharat Express

नोएडा एयरपोर्ट और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बीच डायरेक्ट मेट्रो, मिल सकती है 2024 में एक्सप्रेस सेवा की सौगात

Noida International Airport: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से नोएडा एयरपोर्ट के बीच प्रस्तावित इस मेट्रो के सफर में 12 स्टेशन पड़ रहे हैं. हालांकि, इनमें से कुछ को खत्म किया जा सकता है.

13 नवंबर को ब्लू लाइन पर मेट्रो की सेवाएं बाधित रहेंगी

Noida International Airport: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के आगामी वर्ष से चालू होने की उम्मीद है. मिली जानकारी के अनुसार अक्टूबर 2024 में यात्री सेवाओं की शुरुआत हो सकती है. इसे ध्यान में रखते हुए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट मेट्रो को शुरु करने की तैयारी चल रही है. इसके लिए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को आईजीआई एयरपोर्ट नई दिल्ली से मेट्रो के जरिए जोड़ने के लिए कारिडोर बनाया जाएगा, जिसपर एक्सप्रेस मेट्रो का संचालन होगा.

70 किलो मीटर लंबा है रूट 

बता दें कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से नोएडा एयरपोर्ट तक लगभग सत्तर किमी लंबे रूट पर मेट्रो चलेगी. इसके लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट डीपीआर दो भाग में तैयार की जा रही है. पहले भाग में नोएडा एयरपोर्ट से ग्रेटर नोएडा नालेज पार्क दो तो दूसरे भाग में नालेज पार्क दो से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बीच.

अगले साल शुरू होगा ट्रायल

परियोजना को लेकर बुधवार को शासन की बैठक होगी. जिसमें एनएमआरसी, डीएमआरसी, नियाल और एयरपोर्ट की विकासकर्ता कंपनी के अधिकारी शामिल होंगे. बता दें की ग्रेटर नोएडा के जेवर में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पहले चरण का निर्माण कार्य चल रहा है. वहीं अगले साल की शुरुआत में इस नए एयरपोर्ट पर ट्रायल भी शुरू हो जाएगा. वहीं इस बात की भी जानकारी सामने आ रही है कि अक्टूबर से कामर्शियल सेवा शुरू हो जाएगी.

इसे भी पढ़ें: Loksabha Election 2024: कांग्रेस के कारण टल गई विपक्षी दलों की बैठक, CM नीतीश बोले- राजनीतिक दलों के अध्यक्ष आएं तो अच्छा लगेगा

एक्सप्रेस सेवा को लेकर तैयारियां

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से नोएडा एयरपोर्ट के बीच प्रस्तावित इस मेट्रो के सफर में 12 स्टेशन पड़ रहे हैं. हालांकि, इनमें से कुछ को खत्म किया जा सकता है. जिससे की मेट्रो की एक्सप्रेस सेवा मिल सके. वहीं मीडिया रिपोर्टस के अनुसार इस सेवा को लेकर यमुना प्राधिकरण के सीईओ डा. अरुणवीर सिंह का कहना है कि नोएडा एयरपोर्ट के लिए मेट्रो कनेक्टिविटी महत्वपूर्ण है. इसके जरिए यात्री आईजीआई एयरपोर्ट और नोएडा एयरपोर्ट के बीच सुगमता से आ जा सकेंगे.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read