अहमदाबाद में आयोजित अडानी ग्रुप के एक निजी कार्यक्रम में आज पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान कपिल देव ने शिरकत की. इस कार्यक्रम में उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम की मौजूदा स्थिति, हाल ही में खेले गए टेस्ट मैचों और दिग्गज स्पिनर आर अश्विन के संन्यास पर अपनी राय साझा की. साथ ही उन्होंने उद्योगपति गौतम अडानी की सराहना भी की.
#WATCH | Gujarat | At an Adani group private event in Ahmedabad, Gujarat, Former Cricketer Kapil Dev speaks about Adani Group Chairman Gautam Adani pic.twitter.com/VBdhGtU6cz
— ANI (@ANI) December 19, 2024
सही दिशा में काम करने वालों को रोका नहीं जा सकता
गौतम अडानी की प्रशंसा करते हुए कपिल देव ने कहा, “आपने देखा होगा कि कैसे अंतरराष्ट्रीय मीडिया और अखबारों में उनकी छवि को खराब करने की कोशिश की गई. लेकिन, जो लोग मेहनत और सच्चाई के साथ अपना काम करते हैं, वे इन सब से ऊपर उठ जाते हैं. जो केवल दूसरों को नीचा दिखाने में लगे रहते हैं, उन्हें अंततः यह समझ आता है कि सही दिशा में काम करने वालों को रोका नहीं जा सकता. मैं गौतम अडानी को यही कहना चाहूंगा कि आप अपना काम जारी रखें. समय के साथ लोग अपनी धारणा बदल लेंगे.”
#WATCH | Gujarat | On the present Indian cricket team, Former Cricketer Kapil Dev says, “…They played very well first test and they played very bad second test, third test. Also, they have hiccups. They survived again doesn’t matter. There are another two test matches. You have… https://t.co/f7tZpnN7Kp pic.twitter.com/86BXaVI0Gl
— ANI (@ANI) December 19, 2024
हमें सकारात्मक पहलुओं पर ध्यान देना चाहिए
भारतीय क्रिकेट टीम की वर्तमान स्थिति पर टिप्पणी करते हुए कपिल देव ने कहा, “पहले टेस्ट में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन दूसरे और तीसरे टेस्ट में उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा. टीम के सामने कुछ चुनौतियां हैं, लेकिन हमें सकारात्मक रहना होगा. इस टेस्ट सीरीज से हमें सकारात्मक पहलुओं पर ध्यान देना चाहिए.”
अश्विन का संन्यास क्रिकेट जगत के लिए बड़ा बदलाव
आर अश्विन के संन्यास पर बोलते हुए कपिल देव ने कहा, “अगली पीढ़ी को हमेशा बेहतर होना चाहिए, तभी दुनिया आगे बढ़ती है. हमने कभी नहीं सोचा था कि सचिन तेंदुलकर या सुनील गावस्कर जैसे खिलाड़ी का कोई मुकाबला करेगा, लेकिन ऐसा हुआ. अश्विन का जाना क्रिकेट जगत के लिए एक बड़ा बदलाव है. काश मैं उनके संन्यास के मौके पर मौजूद होता, तो उन्हें सम्मान और खुशी के साथ विदा करता. यह मेरे लिए गर्व का पल होता.”
ये भी पढ़ें- R Ashwin ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, 14 साल के सुनहरे करियर का अंत, ये हैं प्रमुख रिकार्ड्स
इस कार्यक्रम में कपिल देव की बातचीत ने क्रिकेट प्रशंसकों और उद्योग जगत के लोगों को प्रेरित किया. उनकी बातों में जहां क्रिकेट के प्रति उनका जुनून झलका, वहीं उन्होंने मेहनत और ईमानदारी की अहमियत को भी रेखांकित किया.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.