फोटो-सोशल मीडिया
Kanpur: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले की एक घटना में दारूबाजों ने जमकर फ्री की बीयर पर हाथ साफ किया. जानकारी सामने आ रही है कि, मंगलवार दोपहर बीयर से लदा ट्रक यहां पलट गया. जैसे ही गांव वालों को इसकी भनक लगी, वे मौके पर टूट पड़े और चिलचिलाती धूप में ही बैठकर फ्री की बीयर को गटकना शुरू कर दिया. कुछ तो झोले-बोरी में भर-भर कर घर भी उठा ले गए. तो वहीं इसी बीच केबिन में फंसे चालक और कंडक्टर मदद के लिए गुहार लगाते रहे, लेकिन दोनों की किसी ने नहीं सुनी और जो मिला जैसे मिला, बस दारू की बोतलें समेट कर भागता दिखा. यहां पर कोई साइकिल तो कोई पैदल ही पहुंचा. हालांकि घटना की सूचना मिलने के बाद ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को खदेड़ दिया, लेकिन तब तक बीयर काफी हद तक लुट चुकी थी.
मामला कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र स्थित पिपरी गांव के पास से सामने आया है. मीडिया सूत्रों के मुताबिक बीयर के गत्तों से भरा ट्रक बरेली से उन्नाव जा रहा था. बताया जा रहा है कि, ट्रक जब पिपरी गांव के पास पहुंचा, तो एक बाइक सवार ट्रक के सामने आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में ट्रक चालक नियंत्रण खो बैठा और इसी वजह से बीयर से लदा ट्रक पलट गया, जिससे गत्तो में भरी बीयर की केन चारो तरफ बिखर गई और गत्ते भी दूर जा गिरे. इस दौरान कई बीयर की बोतले टूट गईं और मौके पर शराब बिखर गई. इसी दौरान मौके से जा रहे ग्रामीणों और राहगीरों ने बीयर के गत्ते देखे तो उठाकर भागने लगे. इस पर ये सूचना पूरे गांव में फैल गई. इस पर बड़ी संख्या में गांव वाले मौके पर टूट पड़े और झोले-बोरे में बोतलों को भरकर भागने लगे.
इस दौरान कई तो मौके पर ही शराब गटकने लगे. इसी दौरान इसकी सूचना किसी ने पुलिस को दे दी। इस पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर सब भाग खड़े हुए. इस दौरान सिपाहियों ने देखा कि ड्राइवर और कंडक्टर केबिन में फंसे हैं लेकिन किसी ने भी उनको नहीं निकाला. इस पर सिपाहियों ने ड्राइवर सुरेश और कंडक्टर को किसी तरह से केबिन से बाहर निकला. दोनों ने पुलिस को बताया कि, उन्होंने बीयर की लूट रोकने की कोशिश की, लेकिन उनकी किसी ने नहीं सुनी. इसके बाद बीयर से लदे ट्रक की सुरक्षा के लिए चार सिपाहियों को मौके पर तैनात कर दिया गया. इस मामले में खबर सामने आई है कि, ट्रक मालिक ने मंगलवार देर शाम दूसरा ट्रक भेजा और इसी के बाद बीयर के गत्तों को दूसरे ट्रक में शिफ्ट किया गया. तो वहीं बीयर की लूट को रोकने के लिए सिपाही देर रात तक ट्रक की सुरक्षा में तैनात रहे.
पूरे मामले के बारे में चौबेपुर थाना प्रभारी जगदीश पांडेय ने मीडिया को बताया कि, यदि बीयर के गत्तों को दूसरे ट्रक में शिफ्ट नहीं कराया जाता, तो रात में ग्रामीण बीयर लूट ले जाते. बीयर से लदा ट्रक उन्नाव जा रहा था. इसी दौरान अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रक चालक को मामूली चोटें आई हैं.
-भारत एक्सप्रेस