राहुल गांधी, नेता, कांग्रेस
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद की सदस्यता रद्द होने के बाद खाली हुई केरल की वायनाड सीट पर जल्द ही उपचुनाव होंगे. उपचुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है. बता दें कि इसी साल 23 मार्च को मोदी सरनेम को लेकर दिए गए एक बयान के मामले में राहुल गांधी को दो साल की सजा हुई थी. जिसके बाद उनकी संसद की सदस्यता रद्द कर दी गई थी. राहुल गांधी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में वायनाड सीट से जीत दर्ज की थी.
निर्वाचन अधिकारी ने सभी दलों को 5 जून को पत्र भेज दिया था
वहीं वायनाड में उपचुनाव कराए जाने को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी दलों को 5 जून को पत्र भेज दिया था. जिसमें कहा गया था कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम)और वोटर वेरिफियेबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) प्रणालियों के सत्यापन के बाद 7 जून को मॉक मतदान कराया जाएगा जिसके बाद वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव होगा.
यह भी पढ़ें- सीएम अशोक गहलोत अगर युवाओं को मौका देते हैं तो मैं नहीं लड़ूंगा चुनाव : विधायक भरत सिंह
मोदी सरनेम को लेकर राहुल गांधी ने की थी टिप्पणी
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दौरान वायनाड में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने मोदी सरनेम को लेकर टिप्पणी की थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि मोदी सरनेम वाले सभी लोग चोर क्यों होते हैं ? जिसको लेकर बीजेपी के सांसद ने राहुल गांधी के खिलाफ एक समुदाय को अपमानित करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था. मामला चार साल से कोर्ट में चल रहा था. जिसमें सूरत की कोर्ट ने 23 मार्च को फैसला सुनाते हुए राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई थी. राहुल गांधी को सजा सुनाए जाने के बाद ही संसद से उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई थी.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.