Bharat Express

बिहार में सोन पुल के पिलर और दीवार के बीच फंसा 11 साल का बच्चा, 16 घंटे से जारी है रेस्क्यू ऑपरेशन

रोहतास में सोन नदी पर बने पुल के पिलर और स्लैब के बीच एक 11 साल का बच्चा फंस गया. SDRF बच्चे को निकालने में जुटी हुई है. प्रशासन ने पुल में होल कर बच्चे को निकालने में जुटी है.

child trapped between two pillars of son bridge

सोन पुल के दो पिलरों के बीच फंसा बच्चा

रोहतास में एक मासूम बच्चे की जान मुसीबत में फंसी हुई है. 12 वर्ष का रंजन कुमार ओवरब्रिज के पिलर के बीच फंसा हुआ है. इसे बचाने के लिए स्थानीय प्रशासन और पटना से गई SDRF की टीम हर संभव प्रयास कर रही है. नासरीगंज-दाउदनगर सोन पुल के दो पिलरों के बीच में फंसे बच्चे को निकालने का प्रयास बुधवार की दोपहर से ही किया जा रहा है. लेकिन अभी सफलता नहीं मिली है.

रंजन के पिता ने क्या कहा 

रंजन के पिता ने बताया, उनका बेटा मानसिक रूप से कमजोर है. वह दो दिन से घर से गायब था. उसकी तलाश की जा रही थी. इसी दौरान बुधवार को दोपहर बाद पुल से गुजर रही एक महिला ने लड़के को पिलर में फंसे देखा. जिसके बाद महिला ने उसके परिवार को सुचना दी.

एक घंटे के अंदर बच्चे को निकालने का दावा

बता दें कि पिछले 18 घंटों से मासूम रंजन पुल के दो पिलरों के बीच में फंसा है. इसके बाद से लगातार बचाव कार्य जारी. एसडीआरएफ की टीम बुधवार शाम को ही मौके पर मौजुद है. हालांकि, अभी तक बच्चे को नहीं निकाला जा सका है. पुल के पिलर में होल कर मासूम को निकालने का कार्य चल रहा है. मेडिकल टीम भी कल से ही स्थल पर डटी हुई है. पाइप के जरिए बच्चे तक ऑक्सीजन पहुंचाया जा रहा है. टीम का दावा है कि एक घंटे के अंदर बच्चे को निकाल लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : Odisha Train Accident: वो एक चूक और चली गई सैकड़ों यात्रियों की जान, डेटा लॉगर से दुर्घटना की असल वजह आई सामने!

मौके पर बीडीओ, एसएचओ पहुंचे

घटना स्थल पर परिजनों के साथ बीडीओ मो. जफर इमाम, सीओ अमित कुमार, थानाध्यक्ष सुधीर कुमार समेत अधिकारी मौजुद है. बुधवार शाम तक एसडीएम उपेंद्र पाल भी घटनास्थल पर पहुंचे और अधिकारियों को शीघ्र रेस्क्यू कर बच्चे को बाहर निकालने का निर्देश दिया है.



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read