Bharat Express

बीजेपी के हल्लाबोल अभियान से पश्चिम बंगाल की सियासत गरमाई, आगजनी और तोड़फोड़

बीजेपी के हल्लाबोल अभियान से पश्चिम बंगाल की सियासत गरमाई, आगजनी और तोड़फोड़

बीजेपी के हल्लाबोल अभियान से पश्चिम बंगाल की सियासत गरमाई, आगजनी और तोड़फोड़

कोलकाता- बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ हल्लाबोल दिया है. माहौल बेहद तनावपूर्ण है और प्रदेश की सड़कों पर बीजेपी कार्यकर्ताओं के गुस्से का लावा फूट पड़ा है.कुल मिलाकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार के खिलाफ बीजेपी के नबान्न (सचिवालय) अभियान से पश्चिम बंगाल का राजनीतिक माहौल बेहद गर्म हो गया है. अभियान का नेतृत्व शुभेंदु अधिकारी कर रहे हैं. बीजेपी नेता शुभेंद्रु अधिकारी को हुगली ब्रिज के पास पुलिस ने रोक दिया. जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मेदिनीपुर जिले में भयंकर सड़क जाम कर दिया. पुलिस ने शुभेंद्रु अधिकारी समेत सांसद लॉकेट चटर्जी और पूर्व अध्यक्ष राहुल सिन्हा को हिरासत में ले लिया. जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर झड़प हुई. उपद्रवी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के ऊपर वाटर कैनन और आंसू गोले की बरसात कर दी.

बंगाल को बना दिया नार्थ कोरिया-शुभेंदु अधिकारी

पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने पर बीजेपी नेता शुभेंद्रु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हल्ला बोला. शुभेंद्रु ने ममता पर आरोप लगाते हुए कहा कि बंगाल की जनता ममता के साथ नही हैं इसलिए उन्होने पश्चिम बंगाल को नार्थ कोरिया बना दिया है.. ममता बनर्जी उतर कोरिया की तहर तानाशाही कर रही है. शुभेंदु ने पुलिस पर भी बाधा लगाने  का आरोप लगाया है. शुभेंद्रु ने कहा कि पुलिस सिर्फ सीएम ममता बनर्जी के लिए काम कर रही है. मैं इसके खिलाफ कोलकाता हाईकोर्ट में याचिका दायर करुंगा.

बीजेपी ने 3 तरफ से थी घेराबंदी की प्लानिंग

स्पेशल फोर्स ने प्रदर्शनकारियों को रास्ते में रोका

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नबान्न की 3 रास्तों से घेराबंदी करने की लिए पहले से योजना बनाई थी. हावड़ा रेलवे स्टेशन से सुकातों मजमूदार, सांतरागाछी से बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी और दिलीप घोष को ने नबान्न पहुंचना था. लेकिन वहां मौजूद तैनात स्पेशल फोर्स ने उनके काफिले को रोक लिया. जिसके बाद वहां पर भयंकर जाम लग गया औऱ भारी भीड़ इकठ्ठा हो गई है. भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पानी की बौछार की औऱ आंसू गैस के गोले छोड़े.

–भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read