Bharat Express

जंगल में सांप खाता दिखा हिरण, वायरल वीडियो देख लोगों के उड़े होश, जानिए क्या सच में मांस खाता है हिरण

Viral Video: इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शंस भी दे रहे हैं.

viral video

सांप खाता एक हिरण

क्या आप जानते हैं कि हिरण शाकाहारी जानवर है या मांसाहारी? अधिकांश लोग इस सवाल के जवाब में यही कहेंगे कि हिरण तो शाकाहारी जानवर होता है. बचपन में स्कूल में यह पढ़ा भी होगा लेकिन अब एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखने के बाद आपके लिए यकीन करना मुश्किल हो जाएगा. दरअसल, एक वायरल वीडियो में एक हिरण सांप को हरी घास नहीं, बल्कि सांप खाते हुए देखा जा सकता है और इस वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देखा है. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शंस भी दे रहे हैं.

सोशल मीडिया पर आए कई रिएक्शंस

भारतीय वन सेना के अधिकारी सुशांत नंदा ने इस वीडियो को शेयर किया है जिस पर ट्विटर यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शंस दे रहे हैं. कोई कहता है कि यह यकीन करने लायक नहीं है तो कोई ये देखकर हैरान है. दिनेश शर्मा नामक यूजर का कहना था कि यह यकीन करने लायक नहीं है. हो सकता है सांप विषैला न हो. इसी तरह उत्कर्ष नामक यूजर ने कहा कि यह वाकई हैरान करने लायक नहीं है.

वहीं भारतीय वन सेना के अधिकारी ने कहा कि कैमरे हमें प्रकृति को बेहतर ढंग से समझने में मदद करते हैं. कई बार शाकाहारी जानवर सांपों को खा जाते हैं. फिलहाल, यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि सांप को चबा रहे हिरण का वीडियो कहां का है.

ये भी पढ़ें: डायबिटीज मरीजों को जरूर खानी चाहिए ये 10 चीजें, चाहे जितना खा ले नहीं नहीं बढ़ेगा ब्लड शुगर

…तो मांस भी खाता है हिरण

ये सुनने में अजीब जरूर लग रहा है लेकिन वाकई ऐसा होता है. इस वायरल वीडियो ने उन दावों को जरूर गलत साबित कर दिया है जिसमें कहा जाता है कि हिरण केवल घास ही खाता है. वायरल वीडियो में देखा सकता है कि हिरण आधा सांप चबा चुका है. नेशनल जियोग्राफी के मुताबिक हिरण भी कभी-कभी मांस खाते हैं. जब हिरण के शरीर में फास्फोरस, कैल्सियम और नमक की कमी हो जाती है तो वह इसकी भरपाई के लिए मांस खाने को मजबूर हो जाता है.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read