Bharat Express

मध्य प्रदेश: ‘सतपुड़ा’ की आग में EOK, लोकायुक्त से जुड़ी शिकायतों की फाइलें जलीं, कांग्रेस बोली- भ्रष्टाचार मिटाने का सिलसिला शुरू

Madhya Pradesh: दूसरी तरफ, कांग्रेस के नेताओं ने आज प्रियंका गांधी की जबलपुर में हुई रैली से इस घटना को जोड़ने की कोशिश की.

fire in satpuda bhawan

सतपुड़ा भवन में लगी आग

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित सतपुड़ा भवन में लगी आग घंटों बाद भी काबू में नहीं लाई जा सकी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आग तीसरे माले से 6वें मंजिल तक पहुंच चुकी है और इसमें EOK और लोकायुक्त में शिकायतों की जांच वाली फाइलें भी स्वाहा हो चुकी हैं. गौरतलब है कि इस बिल्डिंग में मध्य प्रदेश सरकार के तमाम विभाग हैं. लिहाजा, कई सारे महकमों की महत्वपूर्ण फाइलों के खाक होने की आशंका है.

आग के भीषण होने का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि तस्वीरों में इसके लपटें खिड़कियों के बाहर तक निकलती दिखाई दीं. इसके अलावा तीसरी मंजिल से 6वीं मंजिल तक पहुंच गईं. सोमवार को 4 बजे लगी आग रात के साढ़े 8 बजे तक भी काबू में नहीं लाई जा सकी. इस आग में 30 से ज्यादा एसी ब्लास्ट कर गए हैं. अधिकांश फर्नीचर जलकर राख हो चुके हैं. लगातार 20 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद रहीं. SDERF और CISF की टीम भी पहुंची है. खबर लिखे जाने तक आग पर काबू करने की कोशिश जारी थी.

हालात पर CM शिवराज की नज़र

जानकारी के मुताबिक इस अग्निकांड की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बारीकी से मॉनिटरिंग कर रहे हैं. मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रशासन ने नगर निगम के साथ आर्मी, IOCL, BPCL, एयरपोर्ट, CISF, भेल, रायसेन और मंडीदीप से फायर ब्रिगेज की गाड़ियां लगाई गई हैं. सीएम शिवराज सिंह चौहान तमाम महकमों से लगातार स्थिति की जानकारी ले रहे हैं.

कांग्रेस ने लगाया साजिश का आरोप

सतपुड़ा भवन में लगी आग पर कांग्रेस ने साजिश की आशंका जाहिर की है. कांग्रेस नेताओं के तमाम अलग-अलग ट्विटर हैंडल से साजिश की बात कही गई. पार्टी के नेताओं ने आज प्रियंका गांधी की जबलपुर में हुई रैली से इस घटना को जोड़ने की कोशिश की. कांग्रेस के नेता श्रीनिवास बीवी ने ट्वीट कर कहा, “एक तरफ मप्र में प्रियंका गांधी का शंखनाद, वहीं दूसरी तरफ शिवराज के मंत्रालय के पास आग, सरकार की विदाई के पहले भ्रष्टाचार के सबूत मिटाने का सिलसिला हुआ शुरू.” बहरहाल, आग लगने की घटना पर कांग्रेस ने राजनीतिक छिंटाकशी तेज कर दी है.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read