बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो)
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अधिकारियों से कहा कि देश में समय से पहले लोकसभा चुनाव हो जाएंगे. इसलिए सभी जरूरी जल्दी से पूरा कर लें. सीएम के इस बयान के बाद बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अफवाह के मास्टर हैं. इसलिए अफवाह उड़ा रहे हैं कि देश में समय से पहले लोकसभा चुनाव हो जाएंगे.
“जरूरी काम निपटा लें, समय से पहले हो जाएंगे लोकसभा चुनाव”
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. जहां उन्होंने संबोधन के दौरान कार्यक्रम में मोजूद अफसरों से कहा कि जो भी जरूरी काम हैं उन्हें जल्दी से निपटा लें, क्योंकि देश में लोकसभा चुनाव समय से पहले हो जाएंगे. अब इस बयान पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए निशाना साधा है.
“अफवाह फैलाकर विपक्ष के नेताओं को डरा रहे हैं”
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि नीतीश कुमार की तेजस्वी यादव से डील हुई है कि उन्हें सीएम बनाएंगे और खुद केंद्र की राजनीति में उतरेंगे. इसलिए नीतीश कुमार बेचैन हो रहे हैं. नीतीश कुमार ऐसे बयान देकर सिर्फ अफवाह फैला रहे हैं, जिससे विपक्ष के नेता डर जाएं और उन्हें अपना नेता मान लें. नीतीश कुमार का गजब का प्रोपेगेंडा चल रहा है. मुख्यमंत्री भ्रष्टाचारी लालू प्रसाद यादव की गोद में बैठकर प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं, लेकिन उनका ये सपना सिर्फ सपना ही रहेगा. उन्होंने अपना रिटायरमेंट प्लान तैयार कर लिया है. जल्द ही तेजस्वी यादव को सीएम बनाना पड़ेगा.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.