नोएडा पुलिस
नोएडा पुलिस ने एक बच्चे की किडनैपिंग के मामले 12 घंटे की भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से फिरौती के रूप में वसूले गए 30 हजार रु और मोबाइल फोन भी बरामद किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम बरुण सिंह है और वह हरदोई का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी को बोटानिकल गार्डेन के फेज टू से गिरफ्तार किया है.
सेंट्रल नोएडा के डीसीपी अनिल कुमार यादव ने बताया कि एक दुकानदार ने कॉल किया था कि किसी ने उनके बेटे को अगवा कर लिया है. इसके बाद पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज किया और अपहृत बच्चे की तलाश के लिए पांच टीमें गठित की गईं. उन्होंने कहा, “कुछ देर बाद आरोपी ने बच्चे के पिता को फोन कर 20,000 की फिरौती मांगी. हमने उसकी लोकेशन ट्रेस करनी शुरू कर दी. वह बार-बार कह रहा था कि पुलिस को सूचना मत देना. हमारी पहली प्राथमिकता बच्चे की सुरक्षा थी और इसी वजह से जो पैसे उसने मांगे थे, वो फोनपे से भेजे गए.”
दो बार मांगे थे पैसे
पुलिस अधिकारी ने आगे कहा, “हमने उसके पे फोन नंबर की मदद से उसकी लोकेशन का पता लगाया. पैसे मिलने के बाद वह बच्चे को ले आया लेकिन उसने और 10,000 रुपये की मांग की, जो दोबारा उसके खाते में ट्रांसफर कर दिए गए. NSEZ के पास से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया.” पुलिस अधिकारी ने बताया कि टीम ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी. उनमें से एक गुड़गांव गया था, इस दौरान पता चला कि वह पहले भी अपहरण के एक मामले में शामिल था.
ये भी पढ़ें: Bihar: बाजार में सब्जी खरीदते दिखे सबसे ताकतवर IAS अधिकारी, सादगी के कायल हुए लोग, सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल
सेंट्रल नोएडा के डीसीपी के मुताबिक, वहां से उसके कनेक्शन और ठिकानों का पता लगाया गया. वह बार-बार अपना फोन स्विच ऑफ और ऑन कर रहा था. वह कॉल करने के लिए दूसरे लोगों के फोन का भी इस्तेमाल करता था. चूंकि वह एक पेशेवर अपराधी था, इसलिए हम बहुत सावधानी से आगे बढ़ रहे थे. जैसे ही वह बॉटनिकल मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचा, हमारी टीमों ने उसे दबोच लिया.
अधिकारियों ने यह भी कहा कि भंगेल के एक जन सेवा केंद्र से आरोपी का फुटेज हासिल किया गया था. डीसीपी यादव ने कहा, “उसने जो टी-शर्ट पहनी हुई थी, उस पर लिखा था ‘Keep calm and respect others’, इसी की मदद से हमने आरोपी की पहचान की.”
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.