नूरजहां के साथ महिला आईपीएस अनुकृति शर्मा
सचिन शर्मा
Bulandshahr: उत्तर प्रदेश पुलिस वैसे तो अपराध और अपराधियों के लिए काल के रूप में जानी जाती है, लेकिन इस बार पुलिस का एक नया चेहरा सामने आया है. बुलंदशहर में पुलिस ने एक ओर अपराध पर लगाम कसी हुई है तो दूसरी तरफ, आमजन की तमाम तरह की परेशानियों को भी दूर करने का प्रयास कर रही है. बुलंदशहर में चाहे किसी मासूम के स्कूल में दाखिले को लेकर समस्या हो या फिर किसी के घर में बिजली ना आने को लेकर समस्या… पुलिस आम आदमी की समस्या को दूर करने का प्रयास कर रही है. उत्तर प्रदेश में इन दिनों मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है. वहीं बुलंदशहर की सीओ सिटी एएसपी अनुकृति शर्मा महिलाओं से संबंधित समस्याओं को दूर करने का भरपूर प्रयास कर रही हैं.
अगौता थाना क्षेत्र के गांव खेड़ी में पुलिस के द्वारा मिशन शक्ति के तहत पंचायत का आयोजन किया गया था, जिसमें ग्रामीण महिलाओं से समस्याओं को लेकर पूछताछ की जा रही थी. इसी बीच गांव खेड़ी की रहने वाली महिला विधवा नूरजहां ने अपनी समस्या एएसपी अनुकृति शर्मा के सामने रखी. विधवा महिला नूरजहां ने कहा कि उन्हें अपराध से संबंधित कोई समस्या नहीं है लेकिन उनके घर में बिजली का कनेक्शन नहीं है और आज के आधुनिक युग में अगर बिजली ना हो तो आंखों की रोशनी होते हुए भी जीवन में अंधकार सा नजर आता है.
ये भी पढ़ें: पुलिस से सुरक्षा पाने के लिए नेता खुद करवाते हैं धमकी भरे कॉल- NIA की पूछताछ में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का दावा
एएसपी अनुकृति शर्मा की पहल पर नूरजहां के घर आई बिजली
नूरजहां ने बताया कि वह जब से इस घर में शादी करके आई है तब से उसके घर में बिजली का कनेक्शन नहीं है. काफी पहले नूरजहां के पति का इंतकाल हो गया था. सालों से नूरजहां बिना बिजली के ही जीवन यापन कर रही थीं. जब नूरजहां की समस्या का पता एएसपी अनुकृति शर्मा को लगा तो बिना देर किए उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ तालमेल बिठाते हुए नूरजहां के घर में बिजली का कनेक्शन उपलब्ध कराते हुए उनके जीवन को उजाले से भर दिया.
“मिशन शक्ति” अभियान के अन्तर्गत सहायक पुलिस अधीक्षक द्वारा वृद्ध महिला के घर बिजली कनेक्शन कराया गया@Uppolice @wpl1090 pic.twitter.com/y0I6N3H4kV
— Bulandshahr Police (@bulandshahrpol) June 26, 2023
मात्र 3 दिन के अंदर बिजली का कनेक्शन मिलने के बाद जहां नूरजहां के घर में चारों ओर उजाला था. वहीं वृद्ध नूरजहां के चेहरे की मुस्कान भी बता रही थी कि उनके लिए यूपी पुलिस ने आखिर क्या सौगात दी है. नूरजहां बार-बार उत्तर प्रदेश पुलिस समेत एएसपी अनुकृति शर्मा को दुआएं दे रही हैं.
एएसपी अनुकृति शर्मा ने बताया कि मिशन शक्ति के तहत उन्हें विधवा नूरजहां की परेशानियों का पता लगा जिसके बाद उन्होंने मौके पर ही बिजली अधिकारियों से संपर्क करते हुए पुलिस की मदद से आवश्यक राशि कनेक्शन के लिए बिजली विभाग को उपलब्ध कराई और 3 दिन के अंदर बिजली विभाग ने विधवा को बिजली का कनेक्शन दे दिया.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.