Bharat Express

Hamirpur: 22 वर्षीय ग्राम पंचायत अधिकारी ने लगाई फांसी, तबादले से था परेशान, मां ने लगाए गंभीर आरोप

इस मामले में कोतवाल हेमंत कुमार ने बताया कि अभी तक इस मामले में किसी ने तहरीर नहीं दी है. वहीं मृतक के पिता भी ग्राम विकास अधिकारी थे, जिनकी मौत के बाद उसे नौकरी मिली थी.

UP News

प्रतीकात्मक तस्वीर

Hamirpur: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. स्थानांतरण होने से परेशान ग्राम पंचायत अधिकारी ने शनिवार तड़के अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद घर-परिवार में कोहराम मच गया है तो मां ने भी आत्महत्या की वजह तबादले को ही बताया है. हालांकि कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच शुरू कर दी है.

मीडिया सूत्रों के मुताबिक हमीरपुर कस्बे के मराठीपुरा निवासी 22 वर्षीय अनुज कुमार माथुर बांदा के जसपुरा ब्लाक में ग्राम पंचायत अधिकारी के पद पर तैनात थे. बताया जा रहा है कि वह ट्रांसफर होने के कारण परेशान थे और किसी से बात भी नहीं कर रहे थे. तो वहीं जब शनिवार को घर के लोग सुबह उनके कमरे में पहुंचे तो देखा कि, रस्सी के फंदे से उनका शव लटका हुआ था. इसके बाद तो मानो घर पर पहाड़ टूट पड़ा हो. जवान बेटे के खोने के बाद मां बदहवास सी हो गई है. मृतक की मां विजयलक्ष्मी ने बताया कि अधिकारियों द्वारा उसका जसपुरा ब्लाक के ही दूसरे गांव में स्थानांतरण कर दिया गया था. इसी के बाद से वह लगातार परेशान रहता था. वहीं रिश्तेदारों की मदद से अपनी बड़ी बहन की शादी के लिए लड़का खोज रहा था, लेकिन सही लड़का भी नहीं मिल रहा था. इससे भी वह तनाव में चल रहा था. इस घटना से मोहल्ले में शोक का माहौल है.

ये भी पढ़ें- हिंसा की आग में जल रहा फ्रांस, दंगा रोकने को योगी के बुलडोजर की आई मांग, जर्मनी के प्रो. एन जॉन ने कहा, “योगी को भेजना ही होगा… दंगा हो सकता है 24 घंटे में नियंत्रित”

मालूम हो कि अनुज के पिता राजेंद्र प्रसाद भी ग्राम विकास अधिकारी थे, जिनकी मौत के बाद अनुज को नौकरी मिली थी. अनुज छह भाई-बहनों में तीसरे नंबर का था. बताया जा रहा है कि, उसके ऊपर बहनों की शादी करने के अलावा सभी जिम्मेदारियां थी. वहीं कोतवाल हेमंत कुमार ने बताया कि अभी तक इस मामले में किसी ने तहरीर नहीं दी है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read