Bharat Express

लैंडस्लाइड होने से बद्रीनाथ हाईवे पर आवागमन बाधित, मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए जारी किया येलो अलर्ट

मानसून ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में जमकर बारिश हो रही है.

बद्रीनाथ हाईवे पर मलबा हटाने में जुटा प्रशासन

मानसून ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों में जमकर बारिश हो रही है. वहीं उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते लैंडस्लाइड का खतरा भी तेजी के साथ बढ़ने लगा है, इसके अलावा नदियों का जलस्तर भी तेजी के साथ बढ़ रहा है. लगातार हो रही बारिश से हुए भूस्खलन के बाद बद्रीनाथ हाईवे पर मलबा जमा हो गया है. जिससे हाईवे पूरी तरह से बंद हो गया है.

भारी बारिश के चलते लैंडस्लाइड जारी

मिला जानकारी के मुताबिक, लामबगड़ में तेजी के साथ जलस्तर बढ़ रहा है. इसके अलावा लैंडस्लाइड होने से सड़क पर मलबा आकर जमा हो गया है. मानसून कई जगह पर कहर बनकर बरस रहा है. भारतीय मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि 2 जुलाई को राज्य के कई जिलों में भारी बारिश होने की उम्मीद है. बद्रीनाथ हाईवे पर छिनका के पास लगातार पहाड़ों से पत्थर और मलबा गिरने से सड़क पर आवागमन बंद हो रहा है.

इन जिलों में जारी हुआ येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने देहरादून, नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, टिहरी, पौड़ी और चमोली में आज के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. राज्य के अन्य जिलों में भी बिजली चमकने और मध्यम बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क किया है कि बारिश के समय उन जगहों पर जाने से परहेज करें, जहां पर लैंडस्लाइड होने का खतरा हो. बता दें कि बीते दिनों लामबगड़ के पास बद्रीनाथ धाम जा रहे श्रद्धालुओं का वाहन दलदल में फंस गया था. जिसे पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकलवाया था. उत्तराखंड में बीते कई दिनों से भारी बारिश हो रही है. जिसको लेकर पुलिस और प्रशासन लगातार यात्रियों से अपील कर रहा है कि सावधानी के साथ ही पहाड़ी इलाकों की यात्रा करें.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read