Viral Video
Viral Video: नोएडा की एक हाउसिंग सोसाइटी में लिफ्ट के अंदर महिला से कुत्ते के मालिक की बहस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो क्लिप में एक महिला लिफ्ट में अपने पालतू कुत्ते के थूथन को लेकर दूसरी महिला से बहस करती नजर आ रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुत्ते के मालिक ने उसे जोड़ से पकड़ रखा है. फिर भी महिला ने कुत्ते को मास्क पहनाने के लिए कहा जिस पर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया. महिला का कहना है कि कुत्ता उसे काट सकता था.
“कुत्ते केवल आप जैसे लोगों को ही काटते हैं”
बताया गया है कि एक गर्भवती महिला अपने पति के साथ लिफ्ट का इंतजार कर रही थी. जब उसे कुत्ता दिखा तो उसने उसके मालिक से कुत्ते के मुंह पर मास्क लगाने के लिए कहा क्योंकि उसे चिंता थी कि कुत्ता किसी को काट सकता है. हालांकि, महिला ने विरोध किया और यह कहते हुए बात मानने से इनकार कर दिया कि “कुत्ते केवल आप जैसे लोगों को ही काटते हैं.” इतना ही नहीं जब गर्भवती महिला के पति ने पूछा कि आप किस तरह की महिला हैं? तो पालतू जानवर का मालिक जवाब देता है, “मैं तुम्हारी पत्नी से कहीं बेहतर हूं.”
NOIDA AGAIN!!
KILLER LINE 👍
“Tumhari biwi se behtar hu” 😂
My question to all the dog lovers , should the dog be wearing a mask ?? pic.twitter.com/widO5rWHjx
— Barkha Trehan 🇮🇳 / बरखा त्रेहन (@barkhatrehan16) July 7, 2023
नोएडा से सामने आते रहते हैं ऐसे मामले
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि कुत्ते का मुंह बंद करने से इनकार करना बिल्कुल सही था. जबकि एक ने कहा कि महिला ठीक ही तो कह रही थी. कुत्ते के मुंह में मास्क जरूरी है. बता दें कि हाल के दिनों में नोएडा की सोसायटियों में ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें पालतू जानवरों के मालिकों और पड़ोसियों के साथ तीखी बहस हुई. पालतू पशु मालिकों के बारे में चिंता बढ़ रही है कि वे अपने पालतू जानवरों को नियंत्रित नहीं कर पा रहे हैं. बताते चलें कि कुछ दिन पहले ग्रेटर नोएडा के सोसायटी में पालतू कुत्ते ने सुरक्षा गार्ड पर हमला कर दिया था.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.