हिमाचल में लैंडस्लाइड में बाल-बाल बची कार
Himachal pradesh landslide: हिमालय के आंचल में स्थित उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में पहाड़ दरक रहे हैं. मानसून के आगमन के चलते मौसम खराब हो रहा है, वहीं कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है. आज हिमाचल प्रदेश में कालका-सोलन हाईवे पर अचानक पहाड़ों से पत्थर गिरने शुरू हो गए. एक कार शिला की चपेट में आने से बाल-बाल बची. घटना का वीडियो सामने आया है.
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहाड़ कैसे दरका. 29 सेकेंड के वीडियो में हाईवे को क्षतिग्रस्त होते देखा जा सकता है. इसी तरह की घटनाएं उत्तराखंड से भी सामने आई हैं.
Narrow escape of a tourist car on the Kalka-Solan highway in #HimachalPradesh today. pic.twitter.com/jfijZnK9qC
— Upendrra Rai (@UpendrraRai) July 7, 2023
इसके अलावा हिमाचल के पड़ोसी राज्य जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और खराब मौसम के चलते अमरनाथ यात्रा रोक दी गई है. वहीं, मौसम विभाग (IMD) ने अगले 24 घंटों में बिहार और तेलंगाना को छोड़कर देश के सभी राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है.
चट्टानें गिरने पर बद्रीनाथ हाईवे बंद किया गया
हिमाचल से सटे उत्तराखंड के चमोली में भी पहाड़ों से पत्थर गिर रह हैं, जिसके चलते बद्रीनाथ हाईवे बंद किया जा चुका है. पिछले 10 दिनों में यह हाईवे चौथी बार बंद हुआ है. इसके अलावा पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में शुक्रवार को बादल फटने से पुल बह गया. बताया जा रहा है कि यहां चल गांव में सैकड़ों लोग फंसे हुए हैं. रेस्क्यू करने जा रही SDRF की टीम भी मुश्किलों में है.
यह भी पढ़ें: कार एक्सीडेंट में मारा गया अंडरग्राउंड खालिस्तानी आतंकी पन्नू, अमेरिका में हुआ हादसा, SJF नाम से चला रहा था मूवमेंट
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.