Bharat Express

Viral Video: एटीएम मशीन के भीतर घुस गया सांप, बारिश के सीजन में रहना होगा सावधान

बरसात के मौसम में जहां किसानों के खेतों व घरों में काम बढ़ गया है वहीं बिलों में पानी भर जाने से सांपों का भी खतरा बढ़ा है. इन सांपों का डर कहीं भी बना रह रहा है चाहे वह खेत हो या घर. लेकिन अब तो सांप एटीएम मशीन में भी दिखाई देने लगे हैं.

Viral Video

Viral Video

Viral Video: सोशल मीडिया पर कई बार सांपों के वीडियो सामने आते रहते हैं. कभी पंखे से लटकता हुआ सांप तो कभी शॉवर से लटकता हुआ सांप. लेकिन अब एटीएम मशीन में सांप घुसने का वीडियो सामने आया है. कुछ समय पहले, तमिलनाडु में एक एटीएम मशीन में सांप देखे जाने के एक वीडियो ने नेटिज़न्स को आश्चर्यचकित कर दिया था. इस बार भी वीडियो में एक सांप एटीएम में घुसता नजर आ रहा है. वीडियो में एक व्यक्ति को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “यह अपने आप निकल जाएगा, दूर रहो.” एटीएम के बाहर खरे लोग कह रहे हैं कि ये निकलने का रास्ता खोज रहा है, छोड़ दो.”

सावधान रहने की जरूरत

बता दें कि बरसात के मौसम में जहां किसानों के खेतों व घरों में काम बढ़ गया है वहीं बिलों में पानी भर जाने से सांपों का भी खतरा बढ़ा है. इन सांपों का डर कहीं भी बना रह रहा है चाहे वह खेत हो या घर. लेकिन अब तो सांप एटीएम मशीन में भी दिखाई देने लगे हैं. ऐसे में सावधान रहने की जरूरत है. इस मौसम में कहीं भी जाएं तो जरा अपने सेहत का ध्यान रखें.

इस बीच सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है.  जिसमें कई कुत्ते, एक सांप को घेरकर उसपर हमला करते दिख रहे हैं.  वीडियो में कौन सी प्रजाति का सांप है इसके बारे में तो जानकारी नहीं है. पर सांप का हमला करने का तरीका काफी खतरनाक है. एक कुत्ते को वो सांप झाड़ियों में दिखता है तो वो कुत्ता अपने मुंह से उसे पकड़कर दबोच लेता है और जोर-जोर से हिलाकर जमीन पर पटक देता है. इतने में दो-तीन और कुत्ते आ जाते हैं और सांप पर हमला करने लगते हैं.

-भारत एक्सप्रेस

 

 

Also Read