मुस्लिम वर्ल्ड लीग के महासचिव डॉ. मोहम्मद बिन अब्दुलकरीम अल-इस्सा
मुस्लिम वर्ल्ड लीग (Muslim World League) के महासचिव और सऊदी अरब सरकार में पूर्व मंत्री डॉ. मोहम्मद बिन अब्दुलकरीम अल-इस्सा इस वक्त भारत के दौरे पर हैं. वर्ल्ड मुस्लिम लीग के महासचिव पीएम नरेंद्र मोदी से लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर चुके हैं. साथ ही विभिन्न समुदायों के लोगों से भी वे मुलाकात कर चुके हैं. इस बीच एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने भारत की विविधता और यहां की मेहमाननवाजी पर बात की.
डॉ. मोहम्मद बिन अब्दुलकरीम अल-इस्सा ने कहा, “भारत के दौरे पर आकर मुझे बेहत खुशी हुई, मैंने यहां की संस्कृति, परंपरा और विविधता के बारे में काफी कुछ सुना था और अब इससे रूबरू होकर मुझे काफी खुशी हुई है. मुझे यहां पर धार्मिक, आध्यात्मिक और राजनीतिक नेतृत्व से मुलाकात का अवसर मिला.” उन्होंने कहा, “भारत में विचार की विविधता ने मुझे काफी प्रभावित किया है. विश्व भारत के ज्ञान से लाभान्वित हो सकता है.’’ मुस्लिम वर्ल्ड लीग के महासचिव ने कहा, “भारतीय लोकतंत्र की यह खूबसूरती है कि यहां सभी नागरिकों को समान अधिकार हैं. भारत का संविधान सभी नागरिकों को समान अधिकार देता है.
ये भी पढ़ें: PM Modi France Visit Live: बैस्टिल दिवस परेड में शामिल होने पहुंचे पीएम मोदी
पीएम मोदी से की थी मुलाकात
इसके पहले, अल-इस्सा भारत के पीएम नरेन्द्र मोदी से मुलाकात के बाद समावेशी विकास के प्रति प्रधानमंत्री के ‘भावुक दृष्टिकोण’ की सराहना की थी. उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी चरमपंथ और घृणा के सभी पहलुओं का मुकाबला करने के लिए मिलकर काम करने के महत्व पर सहमत हुए, भले ही ऐसी घटनाओं का स्रोत कुछ भी हो.
भारत की यात्रा पर आए अल-इस्सा ने मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की और अंतरधार्मिक सद्भाव, शांति को आगे बढ़ाने और मानव प्रगति की दिशा में काम करने के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की थी. उन्होंने कहा था, “हमारा मानना है कि हम एक ही पेड़ की अलग-अलग शाखाएं हैं. हमारा धर्म मानवता है. फैलाई जा रही अलग धारणा के लिए हमें एक उपाय ढूंढने की जरूरत है.”
-भारत एक्सप्रेस