Chhatisgarh
Chhatisgarh: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की सड़कों पर युवाओं के नंगे प्रदर्शन ने सभी को चौंकाकर रख दिया. मंगलवार को विधानसभा के सत्र का पहला दिन शुरू हुआ और इसी दौरान युवाओं का एक गुट नंगे होकर विधानसभा के सामने पहुंच गया. सड़क पर नंग-धड़ंग दौड़ते युवाओं को देख सभी हैरान रह गए. वहीं, विधानसभा में प्रवेश कर रहे VVIPs के मद्देनज़र प्रशासन के भी हाथ-पांव फूल गए. आनन-फानन में नग्न प्रदर्शन कर रहे युवाओं को पकड़ा गया और विधानसभा की ओर बढ़ने से रोका गया.
फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाकर नौकरी करने वालों से नाराज हैं प्रदर्शनकारी
जानकारी के मुताबिक प्रदर्शनकारी युवाओं का ताल्लुक SC/ST वर्ग से हैं. ये युवा फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनाकर नौकरी करने वालों से नाराज हैं. इनकी मांग है कि जाति बदलकर नौकरी करने वालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए. इससे पहले युवाओं ने एक प्रेस रिलीज भी जारी की थी और अल्टिमेटम दिया गया था. ऐसे में अब सवाल प्रशासन पर उठ रहा है कि आखिर वक्त रहते उसने युवाओं को रोकने की कोशिश क्यों नहीं की.
यहां देखें वीडियो:
छत्तीसगढ़ में आज से शुरु हुए विधानसभा के मानसून सत्र के बीच राजधानी की सड़कों पर एसटी एससी वर्ग के युवाओं ने नग्न प्रदर्शन किया गया है।
मंत्रियों का काफिला सड़कों से गुजर रहा था। जानकारी के मुताबिक फर्जी जाति प्रमाण पत्र से नौकरी करने वालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर एससी एसटी… pic.twitter.com/1AF6Q19fgu
— Ujjwal Deepak (@ujjwaldeepak) July 18, 2023
गौरतलब है कि छ्त्तीसगढ़ में एससी और एसटी वर्ग का फर्जी प्रमाण-पत्र बनाकर नौकरी करने का मामला सामने आया है. इस मामले में कोर्ट केस भी चल रहा है. फिलहाल, नग्न प्रदर्शन पर प्रदेश सरकार की ओर से जांच की बात कही गई है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.