Bharat Express

गृह मंत्रालय का बड़ा कदम, PFI को 5 साल के लिए किया बैन

गृह मंत्रालय ने PFI को 5 साल के लिए किया बैन

PFI 5 सालों के लिए बैन

नई दिल्ली-  पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) पर बड़ा एक्शन लेते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 5 सालों के लिए बैन कर दिया है. PFI  के ऊपर आतंकी  गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है. पिछले एक हफ्ते से एनआईए लगातार पीएफाई के ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी. मंगलवार को भी एनआईए ने राजधानी दिल्ली समेत 8 राज्यों में छापेमारी की थी. इस छापेमारी में  100 से अधिक लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है.

PFI पर क्या कहा केंद्र सरकार ने

केंद्र सरकार ने अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि वैश्विक आतंकी संगठनों के साथ संबंध और कई आतंकी मामलों में शामिल होने के लिए पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर प्रतिबंध लगाया गया है. सू्त्रों के अनुसार गृह मंत्रालय ने पीएफआई को 5 साल के लिए प्रतिबंधित संगठन घोषित कर दिया है. इतना ही नहीं गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर गृह मंत्रालय ने पीएफआई के अलावा उसके 8 सहयोगी संगठनों पर भी कार्रवाई की  है.

PFI banned.

बैन पर बीजेपी ने किया स्वागत

पीएफआई को लगातार बैन करने की मांग उठ रही थी. आखिरकार सरकार ने इसे 5 साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया है. केंद्र सरकार के मंत्रियों और बीजेपी नेताओं ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह को बधाई दी है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पीएफआई पर बैन लगाने के गृह मंत्रालय की अधिसूचना की कॉपी को शेयर करते हुए ट्वीट कर कहा, “बाय बाय पीएफआई”

बता दें 22 सितंबर और 27 सितंबर को एनआईए, ईडी और कई राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर लगातार पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी. इस छापेमारी की कार्रवाई में पुलिस ने पहले 106 संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया था. उसके बाद मंगलवार को छापेमारी करने के दौरान एनआईए ने 247 लोगों को हिरासत में लिया था. हिरासत में लिए गए इन लोगो से लगातार पूछताछ की जा रही है.

-आईएएनएस/ भारत एक्सप्रेस

 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read