Darbhanga
Darbhanga: दरभंगा जिले के बिरौल थाना क्षेत्र में मोहर्रम के झंडा लगाने को लेकर विवाद हो गया है. बताया जा रहा है कि मोहर्रम के झंडा लगाने को लेकर विवाद शुरू हुआ, जिसके बाद हिंदू और मुस्लिम पक्ष आमने-सामने आ गए. दोनों गुटों के बीच जमकर रोड़ेबाजी हुई. इस हिंसक झड़प में कुछ लोग घायल भी हुए हैं. इलाके को पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दिया है. हालांकि समय रहते पुलिस ने पूरे मामले को कंट्रोल कर लिया है. इस मामले की जांच बिरौल SDPO को दिया गया है. एसएसपी अवकाश कुमार ने कहा है कि हालात पूरी तरह कंट्रोल में है.
शनिवार रात की है घटना
बता दें कि यह घटना शनिवार रात की है. एक पक्ष अंधेर में मंदिर के पास बांस के खंभे में मुहर्रम का झंडा लगा रहे थे. दूसरे पक्ष के लोगों ने रोकने की कोशिश की. दोनों पक्ष में विवाद काफी बढ़ गया. अचानक एक पक्ष ने रोड़ेबाजी शुरू कर दिया. देखते ही देखते मारपीट की नौबत आ गई. सूचना मिलते ही बिरौल थाना की पुलिस डीएसपी के साथ मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया.