Bharat Express

Omprakash Rajbhar Security Lapse: ओम प्रकाश राजभर और कार्यालय की बढ़ाई गई सुरक्षा, SBSP ऑफिस में असलहा लेकर घुसे थे बदमाश

यूपी में राजभर बिरादरी को एसटी का दर्जा दिलाने की कवायद तेज हो गई है. राजभर बिरादरी ने ऑफिस रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया (ORGI) में फिर आवेदन किया है.

Omprakash Rajbhar Security Lapse

Omprakash Rajbhar Security Lapse

Omprakash Rajbhar Security Lapse: ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, दो दिन पहले SBSP ऑफिस में कुछ अराजक तत्व असलहा लेकर घुस गए थे, जिसके बाद डीजीपी से शिकायत की गई. अब ओम प्रकाश राजभर के ऑफिस की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. अब SBSP कार्यालय में प्रवेश लेने से पहले सुरक्षाकर्मी चेकिंग करेंगे. इसके बाद ही किसी को अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी. वहीं, ओपी राजभर की सुरक्षा में और सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. गौरतलब है कि इसके पूर्व भी ओमप्रकाश राजभर को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. वही, ओपी राजभर के बेटे पर भी पिछले दिनों हमला हुआ था.

यह भी पढ़ें: Rajendra Gudha: कैबिनेट से बर्खास्त, कांग्रेस से निष्कासित…राजेंद्र गुढ़ा कभी थे अशोक गहलोत के खास, अब कैसे आ गई दोनों नेताओं के बीच दरार?

राजभर बिरादरी को एसटी का दर्जा दिलाने की कवायद तेज

इस बीच यूपी में राजभर बिरादरी को एसटी का दर्जा दिलाने की कवायद तेज हो गई है. राजभर बिरादरी ने ऑफिस रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडिया (ORGI) में फिर आवेदन किया है. कहा जा रहा है कि कहीं न कहीं ओम प्रकाश राजभर के एनडीए में शामिल होने पर यह तोहफा दिया जा रहा है.

बता दें कि हफ्तों की अटकलों के बाद ओम प्रकाश राजभर के नेतृत्व वाली सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी रविवार को भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल हो गई. अब पार्टी गठबंधन में आगामी लोकसभा चुनाव लड़ेगी. शामिल होने की औपचारिक घोषणा एसबीएसपी प्रमुख की नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद की गई.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.
    Tags:

Also Read