वैगनआर बीते जून में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई. जून 2022 में मारुति सुजुकी वैगनआर को 19,190 ग्राहकों ने खरीदा था.
2023 Maruti Suzuki Wagon R: भारत में मारुति सुजुकी की कारें खूब बिक रही हैं. अभी इस कंपनी के ब्रांड मारुति सुजुकी वैगन-आर (Maruti Suzuki WagonR) ने भारतीय बाजार में जबरदस्त वापसी करते हुए देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का खिताब अपने नाम कर लिया है. कंपनी के मुताबिक, मारुति सुजुकी की फैमिली हैचबैक वैगनआर (WagonR) को पिछले महीने यानी जून 2023 में 17,481 ग्राहकों ने खरीदा, जो अन्य कारों के तुलना में बड़ी संख्या रही.
जून 2023 में मारुति सुजुकी वैगन-आर ने मारुति नेक्सा बलेनो, हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी स्विफ्ट, मारुति डिजायर, किया सेल्टॉस, मारुति सुजुकी ऑल्टो और टाटा नेक्सॉन जैसी कार और एसयूवी को पछाड़ते हुए बेस्ट सेलिंग कार का खिताब अपने नाम किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इससे पहले स्विफ्ट और बलेनो जैसी हैचबैक का जलवा देखने को मिलता था. हालांकि इनसे भी पहले मारुति सुजुकी वैगन-आर टॉप सेलिंग कार रहती थी, अब लंबे समय बाद एक बार फिर वैगनआर बीते जून में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई. जून 2022 में मारुति सुजुकी वैगनआर को 19,190 ग्राहकों ने खरीदा था.
5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन
मारुति सुजुकी कंपनी की वेबसाइट पर दिए गए डिटेल्स में बताया गया है कि मारुति सुजुकी वैगनआर भारतीय बाजार में 2 इंजन ऑप्शन के साथ आती है. इसका 1 लीटर पेट्रोल इंजन 67PS की पावर और 89Nm टॉर्क जेनरेट करता है. वहीं, अगर बात 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन की करें तो वो 90PS की पावर और 113Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. इसके साथ ही वैगनआर 5 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ है.
शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये से कम
यह कार सबसे किफायती दामों में खरीदी जा सकती है. मारुति सुजुकी वैगनआर की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम प्राइस 5.54 लाख रुपये है. वहीं, टॉप एंड वेरिएंट की कीमत 7.42 लाख रुपये तक जाती है. अगर अन्य कारों से इसकी तुलना करें तो इसका जादू ग्राहकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. बड़ी बात ये है कि मारुति सुजुकी वैगनआर ने भारतीय बाजार में जबरदस्त वापसी करते हुए देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार का खिताब अपने नाम कर लिया है.
यह भी पढ़ें— Maruti Suzuki Invicto को मिली 6200 से ज्यादा बुकिंग, जल्द शुरू होगी डिलीवरी, देखें हर वेरिएंट की कीमत
इस कार के दो सीएनजी वेरिएंट भी आए
खास बात यह भी है कि इस कार के CNG मॉडल भी हैं. मारुति वैगनआर के भारतीय बाजार में LXI, VXI, ZXI और ZXI+ जैसे 4 ट्रिम लेवल में कुल 11 वेरिएंट्स आ चुके हैं. जिनमें LXI और VXI ट्रिम में 2 सीएनजी वेरिएंट हैं. बताया जाता है कि वैगनआर पेट्रोल वेरिएंट्स की माइलेज 25.19kmpl तक और वैगनआर CNG वेरिएंट्स की माइलेज 34.05km/kg तक की है.
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.