अरविंद केजरीवाल और बीजेपी नेता के बीच तीखी बहस
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और बीजेपी नेता कुलदीप चहल के बीच हुई बहस का एक वीडियो सामने आया है. ये वीडियो अरविंद केजरीवाल की अगुवाई में हुई NDMC की बैठक का है. जिसमें बीजेपी नेता कुलजीत चहल की मुख्यमंत्री के साथ दिल्ली की बाढ़ को लेकर बहस हो रही है. कुलजीत चहल वीडियो में एक के बाद एक कई सवाल बाढ़ नियंत्रण की एपेक्स कमेटी में हिस्सा ना देने को लेकर पूछ रहे हैं.
कुलजीत चहल के सवालों के बीच सीएम अरविंद केजरीवाल कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि पहले मीटिंग का एजेंडा क्या है इसको क्लियर कर लें. इस बात पर कुलजीत चहल कहने लगे कि आप मीटिंग से भाग जाएंगे.
#NDMC काउन्सिल मीटिंग से क्यों भागे केजरीवाल ❓
➡️ केजरीवाल पर RTI में हुआ खुलासे
➡️ केजरीवाल ने MLA फंड से अपनी नई दिल्ली विधानसभा के स्कूलों में कोई विकास क्यों नहीं?
➡️ #NDMC शिक्षकों, छात्रों व अभिभावकों के साथ कोई भी मीटिंग क्यों नहीं➡️ केजरीवाल का #FailDelhiModel pic.twitter.com/PECP2tqfof
— Kuljeet Singh Chahal 🇮🇳(Modi Ka Parivar) (@kuljeetschahal) September 28, 2022
सीएम से बीजेपी नेता ने पूछे तीखे सवाल
कुलजीत चहल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से पूछ रहे हैं कि जब दिल्ली बाढ़ में डूब रही थी तो आप कहां थे. दिल्ली की जनता की सुरक्षा, बाढ़ और स्वास्थ्य सेवाओं पर आप नहीं बोलते हैं. क्योंकि आप में इन मुद्दों पर बोलने की हिम्मत नहीं है. आप डरते हैं. कुलजीत चहल ने आगे कहा कि जब दिल्ली यमुना में आई बाढ़ के पानी से डूब रही थी तब आप भ्रष्टाचारी लालू प्रसाद यादव और शरद पवार के साथ गठबंधन करने में जुटे थे. NDMC के इलाकों में पानी भरने की वजह आप ही हैं.
पहले भी कई बार हो चुकी है बहस
बैठक में कुलजीत चहल लगातार अरविंद केजरीवाल से सवाल कर रहे थे. जिसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बैठक को बीच में ही रोक कर चले गए. ये कोई पहला मामला नहीं है जब एनडीएमसी की बैठक में कुलदीप चहल अरविंद केजरीवाल से बहस करते हुए दिखाई दिए हैं. इससे पहले भी उनके कई वीडियो वायरल हुए, जिसमें वे अरविंद केजरीवाल से बैठक में तीखी बहस करते हुए नजर आए हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.