शख्स ने ट्विटर पर शेयर की ये फोटो (Credit: @Yarth69)
UPMA shoes Vs PUMA shoes: महंगी और ब्रांडेड वस्तुओं की फर्स्ट कॉपी खरीदने का ट्रेंड भी लोगों में खूब है. हालांकि, ऐसा करके फेमस हो जाना वाकई दिलचस्प है. सोशल मीडिया पर एक युवक ने जब PUMA की जगह UPMA के जूते खरीदे तो उस पर एक ट्वीट किया. उसने जूते की फोटो शेयर करते हुए लिखा- ‘कल इसे लोकल मार्केट से 690 रुपये में खरीदा. क्या समाज मुझे स्वीकार करेगा?’
बस फिर क्या, उसके इस ट्वीट पर बहुत-से लोग प्रतिक्रिया देने लगे. इस मामले में गौर करने वाली बात ये थी जूते पर PUMA के लोगो के साथ UPMA लिखा हुआ था. यानि जूता ओरिजनल नहीं था. जूते पर उपमा (UPMA) लिखे होने की वजह से एक ट्विटर यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा- मार्केट से ‘स्वादिष्ट’ जूता खरीदा. वहीं, कुछ लोगों ने युवक से पूछा कि इसमें गलत क्या है. वहीं, कुछ ने कहा- ये अच्छा है, आपको 690 रुपये में ब्रांडेड जैसा जूता मिल गया.
Should have checked our app before buying, itna mehnga nahi milta 😔 https://t.co/hMqaglDbJL pic.twitter.com/6OYpdeUb3C
— Swiggy Instamart (@SwiggyInstamart) July 26, 2023
कुछ देर बाद उसकी पोस्ट पर स्विगी (Swiggy) ने भी रिएक्ट किया. स्विगी ने उस ट्वीट के रिप्लाई में अपने उपमा प्रोडक्ट की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ‘खरीदने से पहले हमारा ऐप चेक कर लेना चाहिए था, इतना महंगा नहीं मिलता.’
स्विगी के ट्वीट में दिखाई गई तस्वीर में लिखा था- 160 ग्राम मात्र 55 रुपये में.
Thrifted this delicious shoe yesterday from a local market for 690 bucks 👀
Will society accept me 🤔 pic.twitter.com/B4wz9lCAkX
— 𝕏 Yatharth (blue tick) (@Yarth69) July 23, 2023
गौरतलब हो कि उपमा (UPMA) दक्षिण भारत में खाई जाने वाली एक लोकप्रिय फूड डिश है. ये डिश केरल, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र आदि राज्यों लोगों के बीच खासा पॉपुलर है. ऐसे में युवक के ट्वीट पर स्विगी इंस्टामार्ट ने रिएक्ट किया. Swiggy भारत की एक प्रसिद्ध Food Delivery कंपनी है जिसके द्वारा आप ऑनलाइन खाना आर्डर कर सकते हैं.
My mum be like, yhi khaaiyo ab subah
— 𝕏 Yatharth (blue tick) (@Yarth69) July 24, 2023
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान भागी ‘अंजू’ के हो रहे खूब चर्चे, उसने वहां कुबूला इस्लाम और नसरुल्लाह से निकाह भी कर लिया
जिस युवक ने PUMA की जगह UPMA के जूते खरीदे, उसका नाम यथार्थ है, जिसका ट्विटर अकाउंट @Yarth69 है, उसके द्वारा किए गए ट्वीट को 20 हजार से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं. आप भी यहां देख सकते हैं कि नीचे लोग कैसे-कैसे रिप्लाई दे रहे हैं.
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.