सीएम योगी आदित्यनाथ
UP News: शनिवार को भाजपा (BJP) के अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा बीजेपी की राष्ट्रीय टीम में बड़ा फेरबदल करने के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. जहां एक ओर राधा मोहन अग्रवाल को राष्ट्रीय महामंत्री और लक्ष्मीकांत बाजपेई का भी कद बढ़ा है तो वहीं टीम बीजेपी से यूपी के तारिक मंसूर को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए जाने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी को बधाई दी है और अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है.
.@BJP4India के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी द्वारा आज घोषित सभी केंद्रीय पदाधिकारियों को हृदय से बधाई!
आप सभी को नए दायित्व और उज्ज्वल कार्यकाल के लिए अनंत शुभकामनाएं!
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) July 29, 2023
सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहली प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर पर लिखा है कि, “BJP के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के द्वारा आज घोषित सभी केंद्रीय पदाधिकारियों को हृदय से बधाई!” इसी के साथ आगे लिखा है कि, “आप सभी को नए दायित्व और उज्ज्वल कार्यकाल के लिए अनंत शुभकामनाएं!” बता दें कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के पूर्व कुलपति तारिक मंसूर को बीजेपी ने पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है, जो कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य (MLC) हैं. राजनीतिक जानकार मानते हैं कि उनको नयी टीम में शामिल कर भारतीय जनता पार्टी ने पसमांदा मुसलमानों को साधने का प्रयास किया है. तो वहीं उत्तर प्रदेश से ही पार्टी के सांसद राधामोहन अग्रवाल को महासचिव बना कर पार्टी ने उनको बड़ी जिम्मेदारी दी है तो वहीं केरल के अब्दुल्ला कुट्टी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. इसी के साथ सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेई को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है.
इस तरह लोकसभा चुनाव मिशन-2024 को टारगेट करने के लिए जहां एक ओर सभी राजनीतिक दल तैयारी कर रहे हैं तो वहीं भाजपा ने ये भारी फेरबदल कर अपने संगठन को और मजबूत करने का प्रयास किया है और केंद्रीय पदाधिकारियों के नामों की घोषणा कर दी है और यूपी के कई नेताओं को बड़ी जिम्मेदरी सौंपी है. शनिवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केंद्रीय पदाधिकारियों के नामों की घोषणा कर दी है. जहां एक ओर बिहार के ऋतुराज सिन्हा को पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. इस तरह से नई टीम में 13 उपाध्यक्ष बनाए गए हैं. तो वहीं पार्टी ने इस बार बिहार से किसी भी नेता को उपाध्यक्ष के लिए नहीं चुना है. साथ ही 8 महामंत्री बनाए गए हैं. साथ ही पार्टी ने एक राष्ट्रीय महामंत्री संगठन, सह संगठन महामंत्री एक, राष्ट्रीय सचिव 13, कोषाध्यक्ष एक और एक सह कोषाध्यक्ष बनाया है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.