प्रतीकात्मक तस्वीर
Pakistan Bomb Blast: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में रविवार को एक राजनीतिक दल की बैठक में जोरदार बम धमाका हुआ. विस्फोट में कम से कम 40 लोग मारे गए और कईयों के घायल होने की सूचना है. घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह विस्फोट बाजौर के खार में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (JUI-F) कार्यकर्ता सम्मेलन में हुआ. पुलिस के मुताबिक, घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर कई दमकल की गाड़ियों को लाया गया है. बचावकर्मी लोगों को बचाने में जुटे हैं.
At least 10 people died as a bomb #blast hit a political rally on Sunday afternoon in #Pakistan‘s northwest Bajaur district. Over 50 others were injured. pic.twitter.com/AOfqs0pbLU
— Our World (@MeetOurWorld) July 30, 2023
जिहाद नहीं, यह आतंकवाद है: जेयूआईएफ नेता
इस बम धमाके में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल के कई नेताओं के मारे जाने की भी खबर है. घटना के बाद जेयूआईएफ के नेता ने कहा, “यह जिहाद नहीं है, यह आतंकवाद है.” उन्होंने कहा, ” यह पहला बम धमाका नहीं है जिससे जेयूआई-एफ कार्यकर्ताओं पर हमला हुआ है.” बता दें कि फिलहाल यह जानकारी सामने नहीं आई है कि धमाका प्लांट किए गए बम से हुआ या यह एक सुसाइड ब्लास्ट था. धमाके के बाद से पाक पुलिस ने इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया है. आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं. हर तरफ सामान बिखरे नजर आ रहे हैं. वहीं, इस हमले की अभी तक किसी अलगाववादी संगठनों ने जिम्मेदारी नहीं ली है.