बजरंग दल के नेता प्रदीप शर्मा की हुई थी हत्या (file photo).
Nuh Mewat Violence haryana: हरियाणा के मेवात-नूंह में 31 जुलाई को हुई हिंसा के बाद अब पुलिस-प्रशासन दंगाइयों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई में जुटा है. हरियाणा सरकार ने नूंह के SP का तबादला कर दिया है, वहीं DC को भी हटा दिया है. इसके अलावा आरोपियों के 20 घर-दुकानों और 250 झुग्गियों पर बुलडोजर चलाया गया है. इस बीच आज पटौदी में हिंदू संगठनों का प्रदर्शन हुआ. कई हिंदू नेताओं ने इस दौरान बजरंग दल के एक नेता की हत्या का मुद्दा उठाया.
सोशल मीडिया पर एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसे बजरंग दल के नेता प्रदीप शर्मा की हत्या से जुड़ा बताया जा रहा है. वीडियो में कुछ दंगाई एक शख्स को मस्जिद के पास फेंककर फरार होते दिख रहे हैं. यह घटना इसलिए सवालों में है, क्योंकि पुलिस ने 31 जुलाई की रात को यहीं से प्रदीप शर्मा को अधमरी हालत में उठाया था. प्रदीप शर्मा बृजमंडल यात्रा में शामिल होने के लिए नूंह आया था. लेकिन यात्रा के दौरान ही वहां एक समुदाय के लोगों ने ईंट-पत्थरों और कई हथियारों के जरिए हमला कर दिया था. हिंसा में सैकड़ों लोग घायल हुए.
31 जुलाई की रात को किया गया था हमला
प्रदीप शर्मा हत्याकांड पर सोहना के एसीपी नवीन संधु का बयान आया है. नवीन संधु के मुताबिक, 31 जुलाई की रात 10 बजे के आस-पास प्रदीप अपने घर लौट रहा था. जैसे ही वो रायपुर पहुंचा, उसे उपद्रवियों ने लाठी-डंडों और पत्थरों से निशाना बनाया. उसके बाद उसे रायपुर की मस्जिद के पास अधमरी हालत में फेंककर चले गए. बाद में दंगे काबू होने पर रात में पुलिस ने मस्जिद के पास से ही प्रदीप शर्मा को गंभीर हालत में उठाया था. पहले प्रदीप को गुरुग्राम के एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया, उसके बाद दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर कर दिया गया. हालांकि, 1 अगस्त की देर रात उसने दम तोड़ दिया.
एंबुलेंस से मस्जिद के पास फेंकी गई थी बॉडी?
पुलिस का कहना है कि वीडियो में ये दिख रहा है कि मस्जिद के पास एक एंबुलेंस आकर रुकती है और फिर उसमें से कुछ फेंककर वापस चली जाती है. पुलिस के मुताबिक, एंबुलेंस जब मस्जिद के पास रुकती है तब उसकी डिग्गी बंद थी. फिर डिग्गी खोलकर कुछ फेंककर संदिग्ध वहां से चले जाते हैं. हो सकता है कि वो प्रदीप शर्मा ही हों. इसकी जांच की जाएगी.
— भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.