Bharat Express

मुकेश अंबानी का बड़ा ऐलान,  दिसंबर 2023 तक हर भारतीय के लिए 5जी लाएगी जियो

मुकेश अंबानी का बड़ा ऐलान

नई दिल्ली – देश में 5 जी के तौर पर डिजिटल क्रांति के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने एक बड़ा ऐलान किया है.मुकेश अंबानी ने बताया कि जियो दिसंबर 2023 तक सभी भारतीयों के लिए 5जी सेवाएं उपलब्ध करा देगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव की मौजूदगी में भारतीय मोबाइल कांग्रेस (IMC) 2022 के छठे संस्करण को संबोधित करते हुए, अंबानी ने बताया कि जियो यह सुनिश्चित करेगी कि दिसंबर 2023 तक हर गांव 5जी सेवाओं का आनंद उठाए, जैसा कि जियो 5जी को रिलीज करने के लिए तैयार है.

दीपावली तक 5जी सेवाएं शुरू होंगी

रिलायंस जियो दिवाली तक देश के चुनिंदा शहरों में स्टैंडअलोन 5जी सेवाएं शुरू करेगी. अखिल भारतीय  5जी नेटवर्क बनाने के लिए, जियो ने कुल 2 लाख करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता जताई है. इसकी शुरुआत जियो चार मेट्रो शहरों से करेगा,जिनमें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई शामिल हैं. दिसंबर 2023 तक पूरे देश को कवर करने के लिए इन्हें अन्य शहरों और कस्बों में तेजी फैलाया जाएगा.

अंबानी ने बताया कि “जियो 5जी सेवाएं सभी को, हर जगह और हर चीज को उच्चतम गुणवत्ता और उसकी हैसियत के साथ जोड़ेगी. हम चीन और अमेरिका से भी आगे भारत को डेटा-संचालित अर्थव्यवस्था बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.”जियो 5जी दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे उन्नत 5जी नेटवर्क होगा. अन्य ऑपरेटरों के के बरक्स, जियो का 5जी नेटवर्क, 4जी नेटवर्क पर शून्य निर्भरता के साथ अकेला होगा.

तीन गुना लाभ

जियो 5जी कवरेज, क्षमता, गुणवत्ता और सामर्थ्य का एक अद्वितीय संयोजन पेश करने में सक्षम होगा. स्टैंडअलोन 5जी के साथ, जियो कम देरी, बड़े पैमाने पर मशीन-टू-मशीन संचार, 5जी वॉयस, एज कंप्यूटिंग और नेटवर्क स्लाइसिंग और मेटावर्स जैसी नई और शक्तिशाली सेवाएं प्रदान कर सकता है.

-आईएएनएस/भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read