Bharat Express

Parliament Monsoon Session: अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में आज होगी चर्चा, राहुल गांधी के भाषण से होगी शुरुआत

लोकसभा में आज (8 अगस्त) विपक्षी गठबंधन INDIA की तरफ से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी. चर्चा की शुरुआत कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपने भाषण से करेंगे.

राहुल गांधी चर्चा की करेंगे शुरुआत (फाइल फोटो)

लोकसभा में आज (8 अगस्त) विपक्षी गठबंधन INDIA की तरफ से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी. चर्चा की शुरुआत कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अपने भाषण से करेंगे. राहुल गांधी 133 दिनों के बाद दोबारा लोकसभा की कार्यवाही में शामिल हो रहे हैं, क्योंकि मोदी सरनेम मानहानि मामले में सजा सुनाए जाने के बाद लोकसभा सचिवालय ने उनकी सदस्यता को रद्द कर दिया था. जिसे सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दोबारा बहाल किया गया है.

चर्चा की अगुवाई करेंगे राहुल गांधी

मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष की तरफ से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर आज चर्चा होगी. जिसकी अगुवाई राहुल गांधी करेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा था कि अविश्वास प्रस्ताव पर होने वाली चर्चा खुद राहुल गांधी अपने भाषण से शुरू करेंगे.

सुप्रीम कोर्ट ने दी राहत

गौरतलब है कि राहुल गांधी को मोदी सरनेम मानहानि मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत दी है. सुप्रीम कोर्ट ने सजा पर रोक लगा दी है. जिसके बाद उनकी सदस्यता को बहाल कर दिया गया है. राहुल गांधी की सदस्यता बहाल के मौके पर मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा था कि सदस्यता बहाल करने का फैसला स्वागत योग्य है. यह कदम भारत के लोगों विशेष कर वायनाड की जनता के लिए राहत भरा है.

यह भी पढ़ें- West Bengal: शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में CBI ने चार शिक्षकों को किया गिरफ्तार, स्पेशल कोर्ट ने भेजा जेल, 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का हुआ था Scam

पीएम मोदी सदन में दे सकते हैं जवाब

लोकसभा समिति ने अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए 12 घंटे का समय आवंटित किया है. जिसमें माना जा रहा है कि गुरुवार (10 अगस्त) को पीएम मोदी सदन में जवाब देंगे. विपक्ष मणिपुर में हो रही जातीय हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री से सदन में जवाब देने की मांग पर अड़ा हुआ है. जिससे मानसून सत्र लगातार हंगामेदार बना हुआ है.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read